Muzaffarpur Crime News: साइबर थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दारोगा ने सल्फास खाकर दी जान

Muzaffarpur Crime News प्रशिक्षु दारोगा को कमरे से निकाल कर पहले खादी भंडार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ देर तक इलाजरत रहने के बाद उसने दम तोड़ दिया

By RajeshKumar Ojha | June 27, 2024 10:01 PM

Muzaffarpur Crime News साइबर थाने में तैनात महिला प्रशिक्षु दारोगा दीपिका कुमारी (28) ने गुरुवार को सल्फास खाकर जान दे दी. वह मूल रूप से पटना के रामकृष्ण नगर थाना के रामकृष्ण नगर की थी रहने वाली. उसके पिता राजनंदन प्रसाद ऑटो चालक है. साइबर थाने में 21 जून को पोस्टिंग हुई थी. बेला के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी के रोड नंबर पांच में किराये पर कमरा लिया था. उसी में गुरुवार की सुबह उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद मित्र सेंट्रल जेल के सिपाही रोहित सिंह को कॉल करके सल्फास खाने की जानकारी दी थी.

आनन- फानन में वह मौके पर पहुंचा. प्रशिक्षु दारोगा को कमरे से निकाल कर पहले खादी भंडार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर साइबर डीएसपी, लाइन डीएसपी सहित मिठनपुरा थानेदार पहुंचे. दोपहर को एबुंलेंस से जूरन छपरा स्थित निजी क्लिनिक में ले गए. जहां, कुछ देर तक इलाजरत रहने के बाद उसने दम तोड़ दिया. ब्रह्मपुरा थानेदार सुभाष मुखिया और साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर अस्पताल पहुंचे. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी हॉस्पिटल पहुंच कर छानबीन की. इस बीच मृतक के परिजन भी पटना से पहुंच गए. परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसके कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version