14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला,पांच पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग जख्मी

मुर्हरम व सुअरिया मेला को लेकर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को लेकर रामलीला गाछी बाजार पर कैंप कर रही पुलिस पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया है. जिसमें पांच पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं.

पटना. मुर्हरम व सुअरिया मेला को लेकर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को लेकर रामलीला गाछी बाजार पर कैंप कर रही पुलिस पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया है. जिसमें पांच पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठी चार्ज कर दिया है. इस घटना के बाद वहां पर भगदड़ मच गई है. घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पर कैंप कर रही है.

ग्रामीणों ने कैंप कर रही पुलिस पर आरोप लगाया कि वे लोग बलि के लिए सुअर लेकर जा रहे ग्रामीण के हाथों से सुअर को छीनकर भगा दिया. जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे कैंप कर रही पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई. पुलिस के भागने पर ग्रामीणों ने उनपर पथराव करना शुरु कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष संजय स्वरूप, पारु इंस्पेक्टर दिगंबर प्रसाद समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी जख्मी हो गए.

आक्रोशित भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें एक दर्जन ग्रामीण भी जख्मी हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है. हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी तनाव है. इसको देखते हुए जिला से और पुलिस बल को वहां पर बुला लिया गया है.

डीएम-एसपी कैंप कर रहे

इधर, पुलिस व ग्रामीणों के बीच उत्पन्न तनाव को देखते हुए डीएम प्रवण कुमार और एसएसपी जयंतकांत, एसडीएम अनिल कुमार दास समेत जिले के कई अन्य आला अधिकारी दलबल के साथ रामलीला गाछी में कैंप कर रहे हैं. डीएम और एसएसपी मेला के आयोजन को लेकर तनाव व शांतिपूर्व माहौल में पर्व मनाने के लिए प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों के साथ करीब आधे घंटे तक बैठकर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें