13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी से मिलने में बाधक बन गयी थी तीन साल बेटी, क्राइम पेट्रोल देखकर मां ने उठाया खौफनाक कदम

Muzaffarpur Crime: साढ़े तीन साल की मिष्टी की हत्या का खुलासा करते हुए सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि महिला से प्रेमी के संबंध तो थे लेकिन हत्या में प्रेमी की भूमिका नहीं मिली है. उसने काजल को हत्या नहीं, बेटी को घर पर छोड़कर आने के लिए बोला था.

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर. शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में सूटकेस में मिले मासूम बच्ची के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मासूम की मां ने ही हत्या की थी. किचेन के चाकू से गला काटकर मां ने उसकी हत्या कर दी थी. रामपुर हरि थाना क्षेत्र से महिला की गिरफ्तारी हुई है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि महिला का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला ने क्राइम पेट्रोल देखकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस का दावा है कि मां ने अपनी साढ़े 3 साल की मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि उसके घर से निकलने पर बेटी लिपटकर रोती थी. मां ने बेटी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की, फिर शव को ट्रॉली बैग में फेंककर अपने प्रेमी के पास चली गई.

ट्रॉली बैग में मिली थी बच्ची की लाश

यह मामला मिठनपुरा के रामबाग में एफसीआई गोदाम के पीछे वाले मोहल्ले का है. शनिवार को बच्ची मिष्टी कुमारी की लाश उसके घर के पास एक ट्रॉली बैग में मिली थी. उसकी मां काजल कुमारी शुक्रवार दोपहर से फरार थी. काजल के पति ने आरोप लगाया था कि उसके पत्नी बेटी की हत्या कर उसके प्रेमी के साथ भाग गई. पुलिस ने आरोपी काजल कुमार को रामपुरहरि में उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि जब भी वह घर से निकलती थी तो उसकी मासूम बेटी उससे लिपट जाती थी. बेटी के कारण वह अपने प्रेमी से मिलने नहीं जा पा रही थी, इसलिए उसने बच्ची की हत्या कर दी. फिर शव को ट्रॉली बैग में रखकर छत से घर के पीछे गड्ढे में फेंक दिया. इसके बाद मोबाइल फॉरमेट कर प्रेमी के पास उसके रामपुरहरि गांव पहुंच गई.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

हत्या में प्रेमी की भूमिका से पुलिस कर रही इनकार

आरोपी मां ने बताया कि उसके प्रेमी ने कहा था कि वह अकेले आएगी तभी उसे अपनाएगा, जबकि बेटी मिष्टी अपनी मां को एक पल भी नहीं छोड़ती थी. उसे क्राइम पेट्रोल देखकर काजल के दिमाग में यह आइडिया आया. प्रेम में अंधी हो चुकी काजल ने चाकू से गला रेतकर घर से निकल गई. हालांकि हत्या के बाद उसे अपनी गलती का एहसास भी हुआ है. काजल का कहना है कि अब उसे बेटी के बगैर रातों में नींद नहीं आती है. बेटी उससे लिपटकर सोती थी. साढ़े तीन साल की मिष्टी की हत्या का खुलासा करते हुए सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि महिला से प्रेमी के संबंध तो थे लेकिन हत्या में प्रेमी की भूमिका नहीं मिली है. उसने काजल को हत्या नहीं, बेटी को घर पर छोड़कर आने के लिए बोला था. फिलहाल इस घटना से सभी लोग हैरान हैं. मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया है कि मासूम बच्ची की हत्या मामले में मिले नमूने और चाकू पर एफएसएल की रिपोर्ट में आरोपी का सैंपल मैच कर गया. पकड़ी गई आरोपी महिला से पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें