Muzaffarpur Murder Case: संजय राय गिरफ्तार, दलित लड़की की हत्या मामले का है मुख्य आरोपी

Muzaffarpur Dalit Girl Murder Case: 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी संजय राय के घर की कुर्की जब्ती भी की थी. आरोपी का एक अन्य सहयोगी पहले ही गिफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

By Ashish Jha | August 19, 2024 1:23 PM

Muzaffarpur Dalit Girl Murder Case: मुजफ्फरपुर. जिले के पारू में दलित लड़की की हत्या मामले में मुख्य आरोपी संजय राय गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात के मुख्य आरोपी संजय यादव के अलावा उसके तीन साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी संजय राय के घर की कुर्की जब्ती भी की थी. आरोपी का एक अन्य सहयोगी पहले ही गिफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने कल ही उसके घर पर बुलडोजर चलाया था. हत्या का ये मामला राजनीतिक रूप ले चुका है. आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.

14 वर्षीय दलित नाबालिग की हुई थी हत्या

बीते 12 अगस्त को पारू थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया था. मृतका की मां के बयान पर संजय यादव सहित अन्य सहयोगियों के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म का केस पुलिस ने दर्ज किया था.मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए थे. प्राथमिकी में लड़की के परिजनों ने दुराचार का आरोप भी लगाया गया था, हालांकि एसएसपी राकेश कुमार ने साफ कर दिया था कि नाबालिग का दुराचार नहीं हुआ है, मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले का मुख्य आरोपी पहले पकड़ा जा चुका था, लेकिन बाद में वो फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस उसे शिद्दत से ढूंढ रही थी.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

मुख्य आरोपी के घर चला था बुलडोजर

पुलिस सभी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी बीच इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. मुख्य आरोपी संजय यादव सहित उसके तीन सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य करीब आधा दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया है. मुख्य आरोपी संजय यादव वारदात के बाद से ही फरार है, जिसके चलते कोर्ट से आदेश के बाद आरोपी के घर को बुलडोजर तोड़ा गया था. एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर उसके घर का सामान निकाल लिया गया है. इस मामले में संजय यादव को भागने में मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है.

Next Article

Exit mobile version