Muzaffarpur Dhanteras 2024: धनतेरस पर हुआ 950 करोड़ का कारोबार, ज्वेलरी की जमकर खरीदारी

Muzaffarpur Dhanteras 2024: इस बार धनतेरस पर पिछले साल के मुकाबले बाजारों में अधिक रौनक रही। कारोबार अच्छा हुआ। ज्वेलरी की डिमांड खूब रही। इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक, ऑटोमोबाइल, मोबाइल आदि की बिक्री भी अधिक हुई।

By Aniket Kumar | October 30, 2024 9:50 AM

Muzaffarpur Dhanteras 2024: धनतेरस पर मंगलवार को शहर में रुपयों की बरसात हुई. विभिन्न सेक्टरों का बाजार पिछले साल की अपेक्षा 30 फीसदी से अधिक ग्रोथ पर रहा. सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद सर्राफा मंडी से जमकर खरीदारी हुई. नये डिजायन की ज्वेलरी कलेक्शन के अलावा पंरपरागत ज्वेलरी की जमकर बिक्री हुई. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, मोबाइल, लैपटॉप और कपड़ा बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रही. इस बार शहर के बाजार से करीब 950 करोड़ का कारोबार हुआ. धनतेरस पर सुबह से ही कई सेक्टरों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी. खरीदारी का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे से होने के कारण दोपहर से बाजार में भीड़ बढ़ी. देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये बाजार में लोगों का उत्साह चरम पर था. ऐसा कोई सेक्टर नही था, जहां ग्राहकों का तांता नहीं लगा हो. बड़े प्रतिष्ठान हों या फुटपाथ पर लगे स्टॉल, लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि ग्राहकों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. बाजार में देर रात तक चहल पहल रही.

100 करोड़ तक पहुंचा गाड़ियों का कारोबार 

धनतेरस पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की खरीदारी का खूब क्रेज रहा. इसके लिए ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करायी थी. गाड़ियों की डिलेवरी के लिए सुबह से ही शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. शोरूम में ही गाड़ियों की पूजा की व्यवस्था की गयी थी. शहर के विभिन्न शोरूम से करीब 100 करोड़ की गाड़ियों का कारोबार हुआ. शोरूम से देर रात तक गाड़ियों की डिलेवरी की जाती रही.

Next Article

Exit mobile version