Coronavirus In Bihar : समारोह में शामिल हुए छह डॉक्टरों को पाया गया कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को भी एसकेएसमीएच से 387 सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें 377 की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि दस की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. दस पॉजिटिव में आठ मामले मुजफ्फरपुर और एक-एक मामला शिवहर व सहरसा का है. आठ पॉजिटिव में छह एसकेएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हैं. सभी पीजी के छात्र बताये जाते हैं.
मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को भी एसकेएसमीएच से 387 सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें 377 की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि दस की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. दस पॉजिटिव में आठ मामले मुजफ्फरपुर और एक-एक मामला शिवहर व सहरसा का है. आठ पॉजिटिव में छह एसकेएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हैं. सभी पीजी के छात्र बताये जाते हैं.
Also Read: तेजस्वी ने हाथ जोड़कर की एक होने की अपील, कहा- जनता ने हमें हमारी गलतियों की सजा दे दी…
विभागाध्यक्ष की विदाई समारोह में सम्मिलित हुए थे
छह डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसकेएमसीएच के हॉस्टल में रह रहे छात्रों के बीच हड़कंप है. बताया जाता है कि छह दिन पूर्व सभी छात्र एक विभागाध्यक्ष की विदाई समारोह में सम्मिलित हुए थे. सोमवार को इन छह डॉक्टरों के संपर्क में आये अन्य छात्रोें की भी सैंपलिंग करायी जायेगी. जिस हॉस्टल में यह सभी रह रहे है, उन्हें सैनिटाइज नहीं किया जा सकता है.