Muzaffarpur: सलेमपुर से उत्पाद विभाग की टीम ने 105 कार्टन शराब जब्त की, धंधेबाज गिरफ्तार

बिहार के Muzaffarpur में उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र के एक घर के पास उतारे जा रहे शराब की अवैध खेप को जब्त किया है. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

By Ashish Jha | March 29, 2024 8:08 PM

Muzaffarpur मुजफ्फरपुर. उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर इलाके में शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने राजस्थान नंबर के ट्रक और मुजफ्फरपुर नंबर के पिकअप वैन जब्त किया है. ट्रक पर 24 और पिकअप वैन पर 81 कार्टन शराब लोड थी. ट्रक से शराब को उतार कर पिकअप पर लोड किया जा रहा था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंच गयी. पकड़ी गयी शराब की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गयी है. उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि धंधेबाज शराब की खेप को अनलोड कर रहे हैं. इसके बाद एएसआइ सोनी महिवाल और सोनू राज के साथ टीम ने अहियापुर इलाके में छापेमारी की.

घर के पीछे लीची बागान में उतारी जा रही थी शराब की खेप
देर रात करीब दो बजे सलेमपुर इलाके में लीची गाछी में शराब को ट्रक से पिकअप पर अनलोड करने की जानकारी पर टीम वहां पहुंची. टीम को देखते ही चालक और अन्य धंधेबाज मौके से फरार हो गये, जबकि एक धंधेबाज को टीम ने पकड़ा. उसकी पहचान रसूलपुर वाजिद के सोनू कुमार के रूप में की गयी है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब की खेप पंजाब से मंगायी गयी थी. उसने इस खेप में नेऊरा के एक व्यक्ति की संलिप्तता की जानकारी उत्पाद विभाग को दी है. ट्रक की तलाशी में पता चला कि ट्रक पर शराब के साथ मशीनरी पार्ट्स भी लोड किया गया था. मशीनरी पार्ट्स मुजफ्फरपुर से पहले ही अनलोड कर दिया गया. इसके बाद शराब की खेप को सलेमपुर लाया गया था.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

राजस्थान नंबर के ट्रक और मुजफ्फरपुर के पिकअप वैन से जब्त की गयी शराब
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब की खेप मंगवाने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आशंका है कि टीम के पहुंचने से पहले धंधेबाजों ने पिकअप से शराब को उतारकर ठिकाने लगा दिया था. इधर, मिठनपुरा थाने की पुलिस ने भी शुक्रवार की सुबह रामबाग धोबी गली से 13 बोतल शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु दारोगा रितु राज के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version