शॉर्ट सर्किट से मुजफ्फरपुर में 20 घर जल कर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

Bihar News: मुजफ्फरपुर के विजयी छपरा गांव में बुधवार दोपहर शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिसमें 20 से अधिक घर जलकर राख हो गए. आग के दौरान तीन गैस सिलेंडर के ब्लास्ट से आग और फैल गई. इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों का करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

By Anshuman Parashar | February 12, 2025 7:07 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के विजयी छपरा गांव में बुधवार दोपहर शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि 20 से अधिक घर जलकर राख हो गए. घरों में रखे तीन गैस सिलेंडर के ब्लास्ट ने आग को और भड़का दिया, जिससे आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को तीन घंटे तक कठिनाई का सामना करना पड़ा.

महिलाओं ने बच्चों के साथ बचाई जान

हादसे के वक्त मोहल्ले के अधिकांश पुरुष काम पर गए हुए थे, जिससे महिलाओं को बच्चों के साथ जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि आसपास के लोग सिर्फ दूर से देख सकते थे, जबकि आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियाँ जुटी रही.

50 लाख का नुकसान

इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों की करीब 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. पूनम देवी ने बताया कि उनकी दुकान का सारा सामान जलकर खत्म हो गया और बेटी की शादी के लिए रखे पैसे भी आग में नष्ट हो गए.

ये भी पढ़े: बिहार के 6 जिलों में सेना की जमीन पर कब्जा, सरकार ने दिया अतिक्रमण हटाने का आदेश

अग्निशमन विभाग ने शुरू की जांच

घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. अग्निशमन विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है, जबकि प्रभावित परिवारों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया है.

Next Article

Exit mobile version