मुजफ्फरपुर में फायरिंग के दौरान छात्रा को लगी गोली, पिस्टल लेकर कोचिंग सेंटर पहुंचा था 11वीं का छात्र
Muzaffarpur Firing: मजाक-मजाक में हुई फायरिंग में एक छात्रा को गोली मार दी. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Muzaffarpur Firing: मुजफ्फरपुर. बिहार में स्कूली छात्र हथियारों से खिलौनों की तरह खेल रहे हैं. मुजफ्फरपुर के एक निजी कोचिंग संस्थान में एक छात्र लोडेड पिस्टल लेकर पहुंच गया. मजाक-मजाक में हुई फायरिंग में एक छात्रा को गोली मार दी. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सकरा थाना क्षेत्र के सुस्ता चौक पुरानी सब्जी मंडी स्थित मेंटोर वाटिका कोचिंग सेंटर की है. सकरा थाना के थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि घटना के बाद आरोपित छात्र फरार हो गया है. पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.
क्लास खत्म होते ही चला दी गोली
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मेंटोर वाटिका कोचिंग सेंटर में 11वीं कक्षा की पढ़ाई चल रही थी. कक्षा का ही एक छात्र घर से लोडेड पिस्टल लेकर पहुंच गया था. जैसे ही क्लास खत्म हुई और बच्चे जाने की तैयारी में थे, तभी हंसी मजाक में छात्र ने अपने बैग से पिस्टल निकाल लिया और गोली चला दी. गोली वहां मौजूद छात्रा खुशबू कुमारी (16) को लग गई और छात्रा खून से लथपत होकर बेंच से नीचे गिरकर बेहोश हो गई.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
गांव का ही निकला हमलावर
इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया. कोचिंग के अन्य बच्चे जान बचाकर भागने लगे. कोचिंग संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जख्मी छात्रा को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. गोली उसके कमर के नीचे लगी है. छात्रा ने बताया कि जिस लड़के ने गोली मारी है, वह उसके गांव का ही रहने वाला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कोचिंग संस्थान के छात्र के पास पिस्टल कहां से आया. सकरा थाना के थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि घटना के बाद आरोपित छात्र फरार हो गया है. पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.
घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं
कोचिंग संचालक मुकेश कुमार ने बताया चलती क्लास के दौरान छात्रा को गोली लगी है. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि क्लास रूम में पढ़ाई के दौरान किसी छात्र ने ही गोली चलाई होगी. गोली चलने की आवाज के बाद मची अफरा तफरी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए होंगे. घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. गोलीबारी की सूचना पर सकरा थानेदार राजू कुमार पाल कोचिंग में पहुंच कर छानबीन की है. छात्रा को चलती क्लास के अंदर गोली कैसे लगी, किसने गोली चलाई, इसके पीछे की वजह को पुलिस तलाश रही है.