13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की आकांक्षी जिला रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर का पहला नंबर

बच्चों के पोषण व टीकाकरण ने जिले को आकांक्षी जिला में पहला स्थान दिलाया है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका आंगनबाड़ी केंद्रों की रही है.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बच्चों के पोषण व टीकाकरण ने जिले को आकांक्षी जिला में पहला स्थान दिलाया है. इसमें सबसे बड़ी भूमिका आंगनबाड़ी केंद्रों की रही है. इसके अलावा सदर अस्पताल में चल रहे पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को भरती की पोषित किया जाना भी स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतर करने में मददगार रहा.बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में प्रखंड स्तर पर कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित किया गया और उन्हें पोषण के लिए जिले में भेजा गया. इसके अलावा टीकाकरण में भी पिछले साल की अपेक्षा बेहतर कार्य हुआ.

3981 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

जिले में संचालित 3981 आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित रूप से संचालित बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने जिले के सभी पैरामीटर को पूरा किया.पिछले साल भी जिला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अव्वल आया था. तब जिले को दस करोड़ रुपये मिले थे. वर्ष 2022 के मई में जारी रिपोर्ट में भी मुजफ्फरपुर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. अन्य जिलों की अपेक्षा यहां का कार्य बेहतर माना गया. सदर अस्पताल सीएस कार्यालय के प्रभारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार बेहतर हो रही है. जिला स्वास्थ्य समिति ने बेहतर कार्य का परिचय देते हुए कुपोषण व बाल स्वास्थ्य में बेहतर काम किया है. इसमें लगातार विस्तार किया जा रहा है. आकांक्षी जिले में मुजफ्फरपुर को प्रथम स्थान मिलना स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा जिले के लोगों के लिए भी खुशी की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें