19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: बागमती में उफान, कटरा पावर सब स्टेशन में घुसा बाढ़ का पानी, 50 गांव की बिजली बंद

नेपाल और उत्तर बिहार के जिलों में हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा. कटौझा में बागमती खतरे के निशान से 1.47 मीटर ऊपर बह रही है. 24 घंटे में बागमती के जलस्तर में 48 सेमी, गंडक में 34 सेमी व बूढ़ी गंडक में 13 सेमी पानी बढ़ा है. बागमती का पानी कटरा पावर सब स्टेशन में घुस गया. इस कारण कटरा पीएसएस से शनिवार की सुबह नौ बजे से 17 पंचायत के 50 गांव की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी.

नेपाल और उत्तर बिहार के जिलों में हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा. कटौझा में बागमती खतरे के निशान से 1.47 मीटर ऊपर बह रही है. 24 घंटे में बागमती के जलस्तर में 48 सेमी, गंडक में 34 सेमी व बूढ़ी गंडक में 13 सेमी पानी बढ़ा है. बागमती का पानी कटरा पावर सब स्टेशन में घुस गया. इस कारण कटरा पीएसएस से शनिवार की सुबह नौ बजे से 17 पंचायत के 50 गांव की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी.

स्थानीय कर्मचारी ने बताया कि पीएसएस में अहले सुबह पानी घुसना शुरू हुआ. पीएसएस की बिजली बंद होने से बसघट‍्टा, बरैठा व कटरा फीडर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. बिजली कंपनी पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि पीएसएस में एक साथ बागमती और लखनदेई दोनों नदी का पानी घुस चुका है. सुरक्षा के मद्देनजर बिजली बंद की गयी.

इधर, गंडक का पानी पारू के कुछ निचले इलाकों में घुस गया है. वहीं बूढ़ी गंडक का पानी दादर, शेखपुर ढाब, लकड़ीढाई, आश्रम घाट में धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसको लेकर लोग बांध पर शरण ले रहे है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार औराई की दो पंचायत व तीन वार्ड में पानी पूरी तरह प्रवेश कर गया है.

Also Read: Darbhanga Blast: ट्रेन में ब्लास्ट के बाद आतंकियों को मिलते करोड़ों रुपये, एक मोबाइल नंबर से आरोपितों तक पहुंच गयी NIA

वहीं कटरा ब्लॉक में चारों तरफ पानी बढ़ रहा है. बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम औराई में छह और मीनापुर में पांच मोटरबोट से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है.

नदी -जगह -खतरे का निशान -वर्तमान

-गंडक रेवा घाट -54.41- 53.75 मीटर

-बूढ़ी गंडक सिकंदरपुर- 52.53- 51.66 मीटर

-बागमती कटौझा- 55.23 -56.70 मीटर

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें