मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी ने किंग कोबरा को 7 गोल से हराया
मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी ने किंग कोबरा को 7 गोल से हराया
मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी और की कोबरा बी फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. जिसमें मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के जर्सी नंबर 5 कुणाल का चार गोल के बदौलत शून्य के मुकाबले 7 गोलों से हराया. उद्घाटन मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव सुनील सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, विमल कुमार सिन्हा, ब्रजेंद्र चौधरी, बीरेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. खेल के शुरुआत में ही मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी ने दबाव बनाया और उसके खिलाड़ी जर्सी नंबर 5 कुणाल ने खेल के 14वें और 15वें मिनट में लगातार दो गोल कर ने अपनी टीम को दो गाेल से बढ़त दिलायी. मध्यांतर तक मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी की टीम दो शून्य से आगे थी. मध्यांतर के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया गया. लेकिन सफलता मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी को मिली और मध्यांतर के तुरत बाद मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी टीम के जर्सी नंबर 12 अर्जुन ने खेल के 36वें और 37वें मिनट में लगातार दो गोल कर अपनी टीम को चार शून्य से आगे कर दिया. खेल के 43वें मिनट में जर्सी नंबर 5 कुणाल ने, 54वें मिनट में जर्सी नंबर 13 अभिषेक ने और पुनः 58 वे मिनट में जर्सी नंबर 5 कुणाल ने अपना चौथा व टीम का सातवां गोल किया. निर्णायक के रूप में मुहम्मद सलाउद्दीन, दीपक कुमार, राकेश पासवान, मणिराज ने किया. टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने बताया की 28 को प्रथम सेमी फाइनल मैच अमित इलेवन फुटबॉल टीम और मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के बीच खेला जायेगा. 29 को दूसरा सेमी फाइनल मैच यंग बॉयज फुटबॉल टीम और किंग कोबरा ए टीम के बीच खेला जायेगा. 30 को दोनों सेमी फाइनल के हारे हुए टीम के बीच तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जायेगा. वहीं चार अगस्त को दोनों सेमी फाइनल के विजेता के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है