मुजफ्फरपुर में प्रेमी ने पूर्व प्रेमिका को बीच सड़क पर पीटा , सड़क पर मचा हंगामा

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुराने प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को नए प्रेमी के साथ सरेराह पीट डाला. सिकंदरपुर चौक के पास स्थित एक मार्ट के बाहर हुई इस घटना से इलाके में हंगामा मच गया और लोग स्तब्ध रह गए.

By Anshuman Parashar | February 4, 2025 10:17 PM
an image

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया, जब एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को उसके नए प्रेमी के साथ सरेराह पीट डाला. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौक के पास स्थित एक मार्ट के बाहर घटी. जहां पूर्व प्रेमी को अपनी गर्लफ्रेंड को नए बॉयफ्रेंड के साथ घूमते हुए देख गुस्सा आ गया और उसने बीच सड़क पर लड़की की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.

गुस्से में भरकर किया हमला

गुस्से में आकर उसने नए प्रेमी को भी नहीं बख्शा और उसकी भी बेरहमी से पिटाई की. बीच सड़क पर हो रही मारपीट को देख लोग स्तब्ध रह गए और कई लोग घटनास्थल पर रुक गए. इस दौरान दोनों पक्षों ने अपने-अपने समर्थकों को बुलाने के लिए मोबाइल पर कॉल किया. हालात को बिगड़ते देख, स्थानीय दुकानदारों ने डायल 112 को सूचना दी और पुलिस की टीम को बुलाया.

स्थानीय दुकानदारों की मदद

डायल 112 की गाड़ी आती देख, दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन अब तक थाने में किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाला एक पक्ष सोडा गोदाम चौक के पास का है, जबकि दूसरे पक्ष का संबंध छोटी कल्याणी चौक से है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की एक मार्ट में काम करती है और उसने कुछ समय पहले अपने पुराने प्रेमी से बातचीत बंद कर दी थी. इसके बाद उसने नया प्रेमी बना लिया। जैसे ही पुराने प्रेमी ने लड़की को नए प्रेमी के साथ देखा, वह गुस्से से भर गया और दोनों को पीटने के लिए सरेराह दौड़ पड़ा.

Exit mobile version