मुजफ्फरपुर में बकरीद से पहले बकरों का लगा बाजार, 17 को होगी कुर्बानी…

बकरों की कीमत पिछले साल से दस से 20 फीसदी बढृ़ी हुई है. लेकिन खरीदारी पर इसका प्रभाव नहीं दिख रहा है.

By RajeshKumar Ojha | June 14, 2024 6:05 AM

मुजफ्फरपुर. कुर्बानी को लेकर शहर में बकरों का बाजार लग चुका है. कंपनीबाग, पक्की सराय, मेहदी हसन चौक और नीम चौक पर सुबह से रात तक बकरों की खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैं. बाजार में फिलहाल नौ हजार से 20 हजार तक का बकरा उपलब्ध है. गांवों से पशुपालक बकरा लेकर शहर के बाजार में पहुंच रहे हैं.

बकरीद में तीन दिन बचे रहने के कारण बाजार में भीड़ बढ़ी है. जिनके लिये कुर्बानी फर्ज है, वे अपने हिसाब से बकरों की खरीदारी कर रहे हैं. मीनापुर से बकरा लेकर आये मो शाहिद ने बताया कि चार बकरों में दो बिक गया है. उम्मीद है कि दो और भी दो दिन में निकल जायेगा.

इस बार बकरों की कीमत पिछले साल से दस से 20 फीसदी बढृ़ी हुई है. लेकिन खरीदारी पर इसका प्रभाव नहीं दिख रहा है. इसके अलावा बकरीद को लेकर माकूती सेवइयों की बिक्री में भी तेजी है. सेवई कारखानों में फिलहाल सुबह से रात तक सेवइयां बनायी जा रही है. कंपनीबाग सहित पक्की सराय और मेहदी हसन चौक पर लगे सेवई दुकानों से बिक्री में तेजी है. दुकानदारों का कहना है कि बकरीद में भी सेवइयों की अच्छी बिक्री होती है.


100 से 150 का पैकेट बिक रहा गरम मसाला
बकरीद को लेकर शहर के बाजार से 100 से 150 रुपये के पैकेट वाला गरम मसाला बिक रहा है. बकरीद को लेकर कंपनीबाग के किराना दुकानदारों में गरम मसाला का विशेष पैकेट बनाया गया है. दुकानदार रोहित कुमार ने कहा कि त्योहार को लेकर गरम मसाला की अच्छी बिक्री हो रही है. जिनके घर कुर्बानी है, वे एक से दो पैकेट मसाला खरीद रहे हैं. इसके अलावा बिरयानी का चावल और ड्राइफ्रूट्स की सेल बढ़ी हुई है. काजू, किशमिश और इलायची का पैकेट की सेल भी इन दिनों बढ़ी हुई है.

Next Article

Exit mobile version