उत्तर बिहार में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के पुरुष बीपी के मरीज, जानें अन्य जिलों का हाल
उत्तर बिहार का सबसे बड़े शहर मुजफ्फरपुर 24 फीसदी पुरूष बीपी की दवा खा रहे हैं. वहीं मखाना के शहर से मशहूर मधुबनी जिले के 20 प्रतिशत पुरुष को डायबिटिज है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में इसका खुलासा हुआ है. मुजफ्फरपुर में 16.4 प्रतिशत शुगर के मरीज हैं.
उत्तर बिहार का सबसे बड़े शहर मुजफ्फरपुर 24 फीसदी पुरूष बीपी की दवा खा रहे हैं. वहीं मखाना के शहर से मशहूर मधुबनी जिले के 20 प्रतिशत पुरुष को डायबिटिज है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में इसका खुलासा हुआ है. मुजफ्फरपुर में 16.4 प्रतिशत शुगर के मरीज हैं.
महिलायें भी बीमारी की शिकार
पुरुषों के साथ महिलायें भी बीपी और शुगर की बीमारी से ग्रसित हैं. मुजफ्फरपुर में 12.4 प्रतिशत महिलायें डायबिटिज और 18.1 प्रतिशत महिलायें बीपी की मरीज हैं. बीपी की बीमारी से जूझती महिलाओं के मामले में मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण जिले का आंकड़ा एक ही है. दोनों जिलों में 18.1 प्रतिशत महिलायें बीमारी की दवा खा रही हैं.
जिले की महिलाओं खैनी खाने में दूसरे नंबर पर
महिलाओं के खैनी खाने में मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर मोतिहारी है. मुजफ्फरपुर में 7.2 प्रतिशत तो मोतिहारी में 7.6 प्रतिशत महिलायें खैनी खाती हैं. वहीं शिवहर में पुरुष सबसे अधिक खैनी का सेवन कर रहे हैं. यहां 56.6 प्रतिशत पुरुष खैनी खाते हैं. मुजफ्फपुर में 51.5 प्रतिशत पुरुष खैनी खाते हैं.
Also Read: सीतामढ़ी से जुड़ रहा रेड लाइट एरिया से बरामद पूर्णिया की छात्रा का तार, आज होगा कोर्ट में बयान
16.5 फीसद महिलायें मोटापे का शिकार
मुजफ्फरपुर की 16.5 प्रतिशत मोटापे की शिकार हैं. उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर है. सबसे अधिक मोटापे की शिकार महिलायें बेतिया में हैं. यहां यह आकड़ा 20.6 प्रतिशत है. सबसे कम शिवहर में महिलायें मोटापे की शिकार हैं. यहां यह संख्या 7.6 प्रतिशत है.
किस जिले में कितने पुरुष बीपी के मरीज
मुजफ्फरपुर 24 %
बेतिया 22.6%
दरभंंगा 23.5%
मधुबनी 20%
मोतिहारी 23.6%
समस्तीपुर 16.4%
शिवहर 20%
सीतामढ़ी 17.9%
किस जिले में कितने पुरुष डायबिटिज के मरीज
दरभंगा 19.3%
मधुबनी 20%
बेतिया 13.4%
मोतिहारी 16.4%
समस्तीपुर 15.9%
शिवहर 13.9%
सीतामढ़ी 14.6%
Posted By: Thakur Shaktilochan