-वैशाली अव्वल, टॉप-10 जिलों में उत्तर बिहार व तिरहुत प्रमंडल के चार जिले
मुजफ्फरपुर.
सरकारी स्कूलों में बच्चाें की रचनात्मक प्रतिभा के विकास को लेकर शुरू किये गये प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के कार्यान्वयन में मुजफ्फरपुर सूबे में तीसरे स्थान पर है. निदेशालय स्तर से जारी 19 जनवरी तक की रिपोर्ट में वैशाली पहले स्थान पर है. टॉप-10 जिलों में तिरहुत प्रमंडल और उत्तर बिहार के चार जिलों का नाम शामिल है. वैशाली ने 85 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर पहला स्थान प्राप्त किया है. मुजफ्फरपुर ने 69 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है. 68 प्रतिशत के साथ पूर्वी चंपारण चौथे और 49 प्रतिशत के साथ समस्तीपुर 10वें स्थान पर है. छह प्रतिशत के साथ शिवहर जिला सबसे निचले पायदान पर है. मुजफ्फरपुर जिले से कुल 1391 स्कूलों ने प्रतिभाग किया है. इसमें सरैया से सर्वाधिक 115, पारू प्रखंड से 109 स्कूलों का नाम शामिल है. मुशहरी और गायघाट से 106-106 स्कूलों ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभायी है.प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का यह है उद्देश्य
प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण (पीबीएल) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रभावी किया गया है. यह विशिष्ट शिक्षण पद्धति है. इसमें छात्र वास्तविक दुनिया व व्यक्तिगत रूप से सार्थक परियोजनाओं में सक्रिय रूप से शामिल होकर सीखते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है