22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबरथ से आय के मामले में मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे पायदान पर, तीसरे स्थान पर रही नई दिल्ली

सहरसा से खुल कर अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या-12203 से आमदनी के मामले में मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे तो दिल्ली तीसरे स्थान पर रही. इस लिस्ट में सहरसा ने टॉप किया

ललितांशु, मुजफ्फरपुर
सहरसा से अमृतसर तक चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस से कमाई के मामले में मुजफ्फरपुर जंक्शन दूसरे पायदान पर है. गाड़ी संख्या-12203 गरीबरथ बिहार से यूपी और राजधानी दिल्ली होते हुये पंजाब तक जाती है. ऐसे में इस ट्रेन में हमेशा यात्री की भीड़ बनी रहती है.

टॉप 3 स्टेशन

पूर्व मध्य रेल के डाटा के अनुसार आमदनी के मामले में सहरसा जंक्शन नंबर-1 पर है. उसके बाद मुजफ्फरपुर का स्थान आता है. वहीं आंकड़ों के अनुसार इस ट्रेन से नयी दिल्ली से अमृतसर जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक रहती है. ऐसे में कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर नयी दिल्ली है.

मुजफ्फरपुर से 39,705 यात्रियों ने एक साल में की यात्रा

बीते एक वर्ष के रिकॉर्ड के अनुसार साल भर में इस ट्रेन से मुजफ्फरपुर से 39,705 यात्रियों ने सफर किया है. बता दें कि हाल में सहरसा से अमृतसर12203-04 गरीबरथ एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुये तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त बोगी लगाया गया है. यह सुविधा 12204 में 30 जून तक रहेगी. वहीं 12203 में एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी.

गरीबरथ में बढ़ाई जा रही बोगियों की संख्या

कम कमाई करने वाले लोग भी एसी बोगी में बैठकर सफर कर पाये, इस मकसद से गरीबरथ ट्रेन की शुरुआत की गई थी. रेलवे की तरफ से अब इस ट्रेन में कई बदलाव किये जा रहे हैं. एक बार में अधिक से अधिक लोग सफर कर पाये, इसके लिए बोगियों की संख्या बढ़ायी जा रही है.

आमदनी में टॉप-5 स्टेशन

शहरयात्रियों की संख्याआमदनी (करोड़)
सहरसा71,9767.74
मुजफ्फरपुर39,7054.10
नयी दिल्ली40,8532.08
समस्तीपुर19,6752.04
सिवान21,9871.96

गरीबरथ ट्रेन के बारे में

  • 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और रविवार को 14.30 बजे पर सहरसा जंक्शन से निकलती है, और अगले दिन 22:05 बजे पर अमृतसर जंक्शन पहुंचती है.
  • 12204 अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शनिवार और रविवार को 04 बजे अमृतसर जंक्शन से निकलती है, और अगले दिन 11.20 बजे पर सहरसा जंक्शन पहुंचती है

Also Read : सर्वोदय नगर : 5 बहेलियों के परिवार ने श्मशान में बसा दी हरियाली, टिकारी महाराज की पत्नी ने दान में दी थी जमीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें