ड्रग्स सप्लायरों के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन प्वाइंट, ठिकानों पर होगी रेड
मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने इसको लेकर प्लानिंग तैयार की है.
-ड्रग्स के बड़े कारोबारियों पर कसा जायेगा शिकंजा, ठिकाने पर रेड के लिए रणनीति तैयार
– पांच साल में पकड़े गये मादक पदार्थ के बड़े कांडों की होगी समीक्षा– फरार चल रहे ड्रग्स सप्लायरों की सूची तैयार कर होगी गिरफ्तारी
– टाउन डीआइयू के नेतृत्व में विशेष टीम तोड़ेगी नशे का बाजारमुजफ्फरपुर.
ड्रग्स के बड़े कारोबारियों पर जिला पुलिस शिकंजा कसेगी. इसको लेकर रणनीति तैयार किया जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक स्मैक, चरस, गांजा समेत विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने इसको लेकर प्लानिंग तैयार की है. सभी थानेदारों को अपने- अपने थाना क्षेत्र में पिछले पांच साल में पकड़े गये मादक पदार्थों के केस में फरार चल रहे माफियाओं की सूची तैयार करके उनकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाने को कहा है. इसके अलावा टाउन डीआइयू के नेतृत्व में मादक पदार्थ के सप्लायरों के ठिकाने पर रेड करेगी.बड़ा कारोबारी पुलिस की पकड़ से रह जाते हैं बाहर
शहर में मादक पदार्थों का बड़ा कारोबार है. मिठनपुरा के तीनकोठिया, रेड लाइट एरिया, शुक्ला रोड , अहियापुर के जीरोमाइल, कोल्हुआ पैगम्बरपुर, बैरिया, झपहां, बखरी, सहबाजपुर सिकंरपुर कुंडल, सिकंदरपुर बांध, लकड़ीढाही, माड़ीपुर, खबड़ा, पताही, गोबरसही, डुमरी, कच्ची-पक्की, बनारस बैंक, चंदवारा , कांटी के सदातपुर,दामोदारपुर, समेत कई चौक-चौराहे पर नशा का कारोबार किया जाता है. पुलिस छोटे- मोटे कारोबारी व सप्लायर को स्मैक व अन्य मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज देती है. लेकिन, बड़ा कारोबारी पुलिस की पकड़ से बाहर रह जाता है.मुंबई के दो ड्रग्स सप्लायर को चकिया पुलिस ने दबोचा था
कहा यह भी जाता है कि ड्रग्स सप्लायरों के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन प्वाइंट बना हुआ है. नेपाल के रास्ते तस्करी करके मुजफ्फरपुर लाया जाता है, यहां से दूसरे राज्यों में सप्लाई किया जाता है. मालूम हो कि जिला पुलिस की टीम ने चार साल पहले सरैयागंज टावर चौक के पास छापेमारी करके एक किलो मादक पदार्थ के साथ नेपाल के पांच तस्कर समेत आठ को दबोचा था. उनके निशानदेही पर चकिया टोल प्लाजा के पास 25 किलो मादक पदार्थ पकड़ा गया था. इस मामले में मुंबई के दो ड्रग्स सप्लायर को चकिया पुलिस ने दबोचा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है