Liquor Ban: बिहार में थाना प्रभारी कर रहे थे ढ़ाई लाख रुपये में शराब तस्कर से डील, टास्क फोर्स ने रंगे हाथ पकड़कर किया गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी को लेकर लापरवाही की खबरें लगातार सामने आ रही है. सरकार भी इस तरफ लगातार अपनी सख्ती बढ़ा रही है. वहीं मुजफ्फरपुर के करजा में प्रभारी थानाध्यक्ष बीके यादव को शराब मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने रुपया व एक ट्रक शराब के साथ उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
बिहार में शराबबंदी को लेकर लापरवाही की खबरें लगातार सामने आ रही है. सरकार भी इस तरफ लगातार अपनी सख्ती बढ़ा रही है. वहीं मुजफ्फरपुर के करजा में प्रभारी थानाध्यक्ष बीके यादव को शराब मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने रुपया व एक ट्रक शराब के साथ उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
करजा थाना के प्रभारी थानेदार ब्रज किशोर यादव को शराब तस्करों से डील करने में एंटी लिकर टास्क फोर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ एक चौकीदार की पुत्र की भी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि कच्ची पक्की चौक से शुक्रवार की देर रात पकड़ा गया. फिलहाल उसे पूछताछ के लिये नगर थाना में रखा गया है.
बताया जा रहा है कि कच्ची पक्की में देर एलटीएफ ने स्पिरिट लदा ट्रक पकड़ा था. वहीं पर एक धंधेबाज़ से वे ढाई लाख रुपये में डील कर रहे थे. इसी दौरान टीम ने उसे दबोच लिया. नगर डीएसपी ने बताया कि पूछताछ की जा रही है. सत्यापन होने पर आगे की कारवाई की जाएगी.
मालूम हो कि ब्रज किशोर यादव की तैनाती सदर थाना में की गयी थी. वहां,भगवानपुर चौक पर पिकअप चालक से अवैध वसूली करते उसका वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में उसे एसएसपी ने निलंबित कर दिया था. इसके बाद करजा थानां में तैनाती की गई थी. वर्तमान में करजा थानेदार सरोज कुमार के छुट्टी पर होने के कारण ब्रज किशोर यादव प्रभार में थे.
गौरतलब है कि हाल में ही करजा क्षेत्र से एक महिला सरपंच को शराब के व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सरपंच के घर से अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा था. पुलिस ने सरपंच सहित कई अन्य के घरों से छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया था.
Posted By: Thakur Shaktilochan