ताराजीवर के अंकुर को चौथे प्रयास में मिली सफलता, 286वां रैंक

मुजफ्फरपुर के अंकुर को 286 रैंक

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:52 PM

मुजफ्फरपुर. औराई प्रखंड के ताराजीवर निवासी अंकुर कुमार ने यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है. अंकुर को 286 वां रैंक मिला है. चौथे प्रयास में अंकुर ने बाजी मारी है. पिता रामशरणागत सिंह बीसीसीएल में सर्वे ऑफिसर पद पर धनबाद में पोस्टेड हैं. इस कारण अंकुर की शिक्षा-दीक्षा झारखंड से ही हुई. डीपीएस धनबाद से 12वीं तक की पढ़ाई के बाद बीआइटी सिंदरी से बीटेक की पढ़ाई की. मां सविता सिंह गृहिणी हैं. अंकुर का बीपीएससी से रेवन्यू ऑफिसर के पद पर भी चयन हुआ था.अंकुर बताते हैं कि तीसरे प्रयास में मेंस तक पहुंचे थे. वहां असफल हाेने के बाद उन्होंने देखा कि किन कारणों से उन्हें असफलता मिली है. उन बिंदुओं पर काम कर उन्होंने सिलेबस को कवर करना शुरू किया. स्वाध्याय के बल पर उन्होंने सफलता प्राप्त की. सिविल सेवा की तैयारी करने वालों के लिए वे कहते हैं कि धैर्य रखकर इमानदारी से करें मेहनत को सफलता मिलना तय है.

Next Article

Exit mobile version