बिहार में छलके जाम: नशे में झूमकर नाची नर्तकी, जमकर चले लाठी-डंडे, Video वायरल

शराबबंदी और पुलिसिया पहरे के बीच गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र की छितरौली पंचायत में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2021 7:36 PM

मुजफ्फरपुर. शराबबंदी और पुलिसिया पहरे के बीच गुरुवार की रात मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र की छितरौली पंचायत में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. आर्केस्ट्रा में गाना और डांस कर रही डांसर के साथ स्टेज पर डांस करने को लेकर जमकर लाठी डंडे चले. कहा जा रहा है की डांसर नशे में थी और हंगमा कर रहे लोग भी नशे में थे.

इस कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति भी नहीं ली गई थी और कोरोना प्रोटोकाल का पालन भी नहीं किया गया था.नशे में धुत होकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने व मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया. छठ पर्व संपन्न हो जाने के बाद गुरुवार की रात आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं को बुलाया गया था. भोजपुरी गीत-संगीत की धुन पर बार बाला स्टेज पर ठुमके लगा रही थी.

इसी बीच नशे में धुत कुछ युवक स्टेज पर चढ़ गए और डांसर के साथ डांस करने और अपनी मनपसंद गाना गाने की फरमाइश करने लगे. इसका मंच के नीचे खड़े कुछ युवकों ने विरोध किया. इसपर दोनों पक्षों में झड़प होने लगी. बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया गया और फिर दोबारा कार्यक्रम शुरू हुआ. हालांकि, कुछ देर के बाद लाठी-डंडे से लैस दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और जमकर लाठियां बरसाई. इससे वहां भारी अफरातफरी मच गई. जान बचाने के लिए लोग आसपास के घरों में छिप गए. बवाल को देखते हुए कार्यक्रम को बंद करा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version