डाक पार्सल वैन से 15 लाख की शराब बरामद, तस्करों के बड़े खेल का हुआ खुलासा

Muzaffarpur Liquor Smuggling Raid: मुजफ्फरपुर जिले में शराब तस्करों के मंसूबों पर एक बार फिर उत्पाद विभाग की कार्रवाई ने पानी फेर दिया.

By Anshuman Parashar | January 3, 2025 8:49 PM

Muzaffarpur Liquor Smuggling Raid: मुजफ्फरपुर जिले में शराब तस्करों के मंसूबों पर एक बार फिर उत्पाद विभाग की कार्रवाई ने पानी फेर दिया. पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों ने शराब की खेप को डाक पार्सल के रूप में छिपाकर हरियाणा से मुजफ्फरपुर तक पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन उत्पाद विभाग की सतर्कता से यह प्रयास नाकाम हो गया.

गुप्त सूचना पर की गई बड़ी कार्रवाई

यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि अमरदीप पेट्रोल पंप के पास एक डाक पार्सल वैन में भारी मात्रा में शराब छिपाई गई है. सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक की तलाशी ली. जांच के दौरान वैन से 115 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है.

कुरियर के अंदाज में छिपाई गई थी शराब

शराब की खेप को कुरियर पैकेज की तरह सावधानीपूर्वक पैक किया गया था, ताकि इसे जांच में आसानी से पकड़ा न जा सके. हरियाणा से मुजफ्फरपुर तक इस डाक पार्सल वैन के जरिए शराब तस्करी की जा रही थी. उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि अमरदीप पेट्रोल पंप पर एक संदिग्ध डाक पार्सल वैन खड़ी है। जब वैन की जांच की गई तो उसमें विदेशी शराब के 115 कार्टन पाए गए। अभी इस मामले में कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है, और आगे की जांच जारी है।”

ये भी पढ़े: स्कॉर्पियो में छिपाकर लाई जा रही थी 30 किलो गांजे की खेप, पुलिस ने किया ताबड़तोड़ कार्रवाई

तस्करी पर कड़ा प्रहार

पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब तस्कर नए-नए तरीकों से शराब लाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, प्रशासन और उत्पाद विभाग की सतर्कता बार-बार उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है। 이번 कार्रवाई को विभाग के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Next Article

Exit mobile version