Loading election data...

Bihar News: मुजफ्फरपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, 9 घर जलकर हुए खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान

मुजफ्फरपुर में एक घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ तो आस-पास के 9 घर जलकर राख हो गये. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के शिकार होने की सूचना नहीं है लेकिन घरों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 8:49 PM

मुजफ्फरपुर में घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट होने से कई घरों में भीषण आग लगी है. हादसा जिले के सकरा थाना क्षेत्र के कटेशर पंचायत का है. जहां गणेश राय के घर में रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ है. आधा दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में आ गये. भीषण आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि सिलेंडर विस्फोट गणेश राय के घर में हुआ था. अर्धनिर्मित घर में विस्फोट होने का असर आस-पास के घरों पर भी पड़ा. विस्फोट इतना तेज था कि छत और दीवार के परखच्चे उड़ गये. आग की लपटों को देख लोग इधर-उधर भागने लगे. लोग अपने घरों और परिवारजनों को बचाने के प्रयास में जुटे रहे. लेकिन आग की लपटों ने 9 घरों को अपनी जद में ले लिया.

बताया जा रहा है कि गणेश राय के घर में ये विस्फोट हुआ तो घंटों तक लोग आग को बुझाने के प्रयास में लगे रहे. स्थानीय लोग पानी और बालू के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे. 9 घरों तक पहुंची आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. लंबे समय तक जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Also Read: ‘पाकिस्तान से लिखी गयी हिजाब विवाद की स्क्रिप्ट!’ बोले गिरिराज- गजवा-ए-हिंद का ख्वाब नहीं होने देंगे पूरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उमेश राय नाम के जिस व्यक्ति के घर में आग लगी, उनकी बेटी की शादी अगले महीने होने वाली थी. बेटी की शादी के लिए रखा जेवरात व कपड़े भी आग में जल गये. वहीं कई अन्य लोगों का आशियाना उजड़ा तो वो हतास हो गये हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version