मुजफ्फरपुर में वलसाड़ एक्सप्रेस में आग बुझाने वाला सिलेंडर ब्लास्ट, आरपीएफ जवान की मौत

वलसाड़ एक्सप्रेस में ब्लास्ट, जवान की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:16 PM

ललितांशु ,मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में वलसाड़ एक्सप्रेस में आग बुझाने वाला सिलेंडर ब्लास्ट, आरपीएफ जवान की मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोमवार की सुबह बड़ी घटना हो गयी. 19051 वलसाड़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय में आग बुझाने के क्रम में अग्निशमन यंत्र ही फट गया. जिससे हवलदार विनाेद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. हवलदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर मंडल से कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये. एफएसएल को मौके पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्र किये है. दूसरा सिलेंडर खोलते ही फट गया सुबह 6.40 बजे वलसाड़ एक्सप्रेस जंक्शन पर पहुंची थी. स्लीपर कोच एसआठ के शौचालय से धुआं उठता देख यात्रियों ने आरपीएफ को जानकारी दी. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात हवलदार अपने साथियों के साथ एसआठ बोगी के पास पहुंचे. छानबीन में पता चला कि शॉट सर्किट के कारण शौचालय से धुआं निकल रहा है. हालांकि बोगी से सभी यात्री उतर चुके थे. ट्रेन में रखे एक अग्निशमन यंत्र को खोल कर आग पर काबू पा लिया गया. दूसरा अग्निश्मन यंत्र खोलते ही विनोद के हाथ में ही सिलेंडर फट गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दो साल से मुजफ्फरपुर में तैनात थाा विनोद आरा जिले के इमादपुर थाना के मोआप खुर्द मिस्की टोला निवासी विनोद कुमार दो साल से जंक्शन पर तैनात था. वह अपनी पत्नी के साथ किराये का कमरा लेकर यहां रहा था.

Next Article

Exit mobile version