फर्जी खाता से पेंशन राशि निकालने मामले में डिप्टी पोस्ट मास्टर समेत तीन के खिलाफ आवेदन

डाकघर में पेंशन घोटाला

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:35 PM

कुमार दीपू ,मुजफ्फरपुर. प्रधान डाकघर में फर्जी खाता खोलकर सीवान के एक पेंशनकर्मी की राशि ट्रांसफर कर उसे बैंक खाते से फर्जी निकासी मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी हैं. सहायक डाक अधीक्षक मनीष कुमार राव ने नगर थाने में रिटायर्ड डिप्टी पोस्ट मास्टर समेत तीन बचत बैंक कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया हैं. मनीष कुमार राव ने आवेदन में लिखा है कि इन तीनों डाक कर्मी ने फर्जी तरीके से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर किया और फिर उसे दूसरे खाते में ट्रांसफर कर पैसा की निकासी कर ली. विभागीय जांच में यह मामला सत्य पाया गया हैं. यहां बता दें कि 16 अगस्त 2023 को प्रधान डाकघर में वसीम अंसारी के नाम से बचत बैंक खाता खोला गया था. उसी दिन खाते को प्रधान डाकघर सीवान के मृत पेंशनधारी माखन राम के पेंशन खाते से अटैच कर इसमें चार लाख संतानवें हजार आठ सौ रुपये की राशि को अवैध रूप से निकासी की गयी. इसके बाद 19 सितंबर को इस खाते में से चार लाख पंचानवे हजार छह सौ इकतालीस रुपये की राशि ट्रांसफर कर उसी दिन तीन बार में एक्सिस बैंक के खाते में एनएफटी के माध्यम से ट्रांसफर की गयी.

Next Article

Exit mobile version