मुजफ्फरपुर में रामनवमी शोभायात्रा में बजने वाले गानों की सूची थाने से करानी होगी स्वीकृत
रामनवमी में गाना बजाने के लिए इजाजत
:: डीजे पर रहेगा पूर्णत: प्रतिबंध, धारदार हथियार के साथ जुलूस में भाग नहीं ले सकते लोग, शाम छह बजे के बाद अनुमति नहीं :: जुलूस के रूट चार्ट के साथ लेना होगा लाइसेंस, किसी प्रकार के उपद्रव की स्थिति में दर्ज होगी प्राथमिकी ———————————– अंकित कुमार, मुजफ्फरपुर जिले में रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. माइक्रोफोन और कम आवाज वाले लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए भी संबंधित थाने से लाइसेंस लेना होगा. शोभायात्रा के दौरान बजने वाले गाने को पेनड्राइव में डालकर संबंधित थाने से स्वीकृत करानी होगी. ये बातें रविवार को नगर थाना पर शोभायात्रा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक के दौरान नगर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने कहीं. उन्होंने जुलूस संचालनकर्ताओं को कहा कि जुलूस सुबह 10 से शाम छह बजे तक ही निकलेगा. इस अवधि के बाद किसी प्रकार के जुलूस की अनूमति नहीं दी जायेगी. डीएसपी टाउन-2 विनीता सिन्हा ने जुलूस निकालने वालों से बात करते हुए कहा कि किसी प्रकार के हथियार को जुलूस के दौरान लेकर नहीं निकलना है. अपने कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी पहले दे दें, ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या न उत्पन्न हो. एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि जुलूस निकालने वाले संगठनों को संबंधित थाने में आवेदन देकर लाइसेंस लेना होगा. उसकी शर्तों का पालन करते हुए जुलूस निकलेगा. किसी प्रकार के भड़काऊ नारेबाजी नहीं करनी है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी लाइसेंस लेने वाले संगठनों के रूट चार्ट के अनुसार पुलिस बलों की तैनाती करेगी. वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. यदि किसी प्रकार से भीड़ को उकसाने की कोशिश की जाती है तो पुलिस व प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी. धोबिया गली, पंकज मार्केट, महावीर पीठ, कालीबाड़ी और सिकंदरपुर समेत आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने शोभायात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा. बैठक के दौरान नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार समेत शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद थे.