बस में बना रखा था तहखाना, 36 कार्टन विदेशी शराब बरामद, चालक समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में बस से शराब जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 7:36 PM

चंदन सिंह मुजफ्फरपुर दिल्ली से सुपौल जा रही एक निजी कंपनी के वॉल्वो बस में बने विशेष तहखाने से 36 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की तड़के सुबह मैठी टोल प्लाजा के पास यह कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान मौके से ही बस के चालक दिल्ली दक्षिणी निवासी त्रिलोक कुमार, खलासी मधुबनी जिला के गनौली के रंजीत कुमार कामत व सहायक चालक गोपालगंज के राजू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. बस दिल्ली से सुपौल जा रही थी. छापेमारी के समय बस में दरभंगा व सुपौल जिले के 40 से अधिक यात्री सवार थे. छापेमारी के दौरान तहखाना से शराब मिलने के बाद उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने सभी यात्री को नीचे उतारा. दूसरी बस व चारपहिया वाहन से उनको भेजा गया. बस को जब्त करके छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लाया गया है. चालक समेत तीनों से पूछताछ की गयी है. इसमें उत्पाद टीम को जानकारी मिली है कि सुपौल जिला के भापतियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर सिमराही निवासी बस मालिक सह शराब माफिया राहुल सिंह ने शराब की खेप मंगवाई है. मामले को लेकर मंगलवार देर शाम तक उत्पाद थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी

Next Article

Exit mobile version