कानपुर का रहने वाला शराब तस्कर जंक्शन से गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. ट्रेनों में शराब की तस्करी जारी है. राजकीय रेल थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से कानपुर के रहने वाले दो शराब तस्करों को 30 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर आकाश निषाद व आनंद कुमार कानपुर का रहने वाला है. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि यहां के तस्करों द्वारा कानपुर से शराब मंगाया जा रहा है. दोनों के पास से जब्त मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.