मुजफ्फपुर नगर निगम का मिशन-100 डे उड़ाही का दावा फेल, दो दिनों बाद भी मोहल्लों से नहीं निकला पानी
मुजफ्फपुर नगर निगम ने बड़ा अभियान चलाकर सौ दिनों में तीन लेयर में छोटे-बड़े नालों के उड़ाही को लेकर रिपोर्ट बनायी गयी थी. मगर तेज बारिश के बाद निगम का सफाई अभियान सवालों के घेरे में आ गया है. हालांकि इसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है.
शहर में बुधवार को हुई बारिश के बाद गली-मोहल्लों की स्थिति और बदतर हो गयी. तेज बारिश हुए 48 घंटा बीत गया. लेकिन नगर निगम प्रशासन को पानी निकासी में सफलता नहीं मिली है. मेन रोड से उतर कर गली-मोहल्लों में पानी अटका हुआ है. ऐसे में छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई के लिए तीन लेयर में चलाये गये मिशन-100 डे प्लान सवालों के घेरे में है. नगर विकास विभाग को अभियान की सफलता के बारे में निगम प्रशासन की ओर से रिपोर्ट कर दी गयी. लेकिन दूसरी ओर बारिश के बाद निगम का दावा झूठा साबित हो रहा है.
कलमबाग रोड आमगोला इलाके के मोहल्ले डूबे
शहर में कलमबाग रोड से अघोरिया बाजार तक मेन रोड से जुड़े मोहल्ले की सड़कें डूब गयी हैं. जलजमाव के कारण पेट्रोल पंप के पीछे के मोहल्ले व प्रोफेसर कॉलोनी में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. आमगोला ओरियंट क्लब मेन रोड के दोनों तरफ करीब आधा दर्जन मोहल्लों में घरों के मुहाने तक पानी लगा है. दोपहर में बारिश के बाद कई दुकानों में पानी लगने से दुकानदारों को निजी स्तर पर पंप चला कर पानी निकालना पड़ा. हालांकि इन इलाकों से पानी निकालने के लिए देर शाम तक कहीं भी निगम की टीम नहीं दिखी. कुछ जगहों पर पंप चला कर खानापूर्ति की जा रही है.
डूबा है मोहल्ला, वर्कशॉप से बाहर नहीं निकल रहा पंप
शहर के ब्रह्मपुरा चौक से लेकर संजय सिनेमा रोड व बीबीगंज इलाके में दो दिनों से बरसात का पानी जमा है. इस पूरे इलाके में दो दर्जन मोहल्ला जलजमाव से प्रभावित है. वहीं निकासी के लिए महज एक मोहल्ले में निगम की ओर से पंप लगाया गया है. जबकि निगम के पास स्पेयर में आधा दर्जन बड़े पंप और करीब 50 की संख्या में छोटा पंप वर्कशॉप में पड़े हैं, लेकिन पानी निकासी के लिए बाहर नहीं निकाला जा रहा है. इसके साथ ही बेला, मिठनपुरा, सादपुरा इलाके में पानी लगा है.