मुजफ्फरपुर: छुट्टी के दिन खुला नगर निगम ऑफिस, सवा करोड़ रुपये से अधिक की वसूली
Muzaffarpur: नगर निगम ने एक नया रिकार्ड बनाया है. छुट्टी के दिन निगम कार्यालय खुला और सवा करोड़ से अधिक की राजस्व की वसूली की.
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर. मार्च क्लोजिंग को लेकर गुड फ्राइडे की छुट्टी के दिन भी शुक्रवार को नगर निगम ऑफिस खुला. सामान्य दिनों की तरह निगम के टैक्स शाखा, कैश काउंटर सहित अन्य ऑफिस खुले. सबसे ज्यादा भीड़ टैक्स शाखा में ही देखने को मिली. सुबह से शाम तक लोग अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम ऑफिस आ रहे थे. तहसीलदारों ने भी वार्डों में घूम कर बकाया राशि की वसूली की. एक दिन में 1.20 करोड़ रुपये की वसूली सिर्फ प्रॉपर्टी टैक्स से नगर निगम को हुआ है. इनमें 1.10 करोड़ रुपये बिजली कंपनी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन की तरफ से जमा किया गया है. बाकी 10 लाख रुपये निजी स्वामित्व वाले भवनों का प्रॉपर्टी टैक्स पब्लिक की तरफ से जमा हुआ है. वहीं, 200 से अधिक शहर के व्यवसायी व दुकानदारों ने ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन जमा किया है. इससे नगर निगम को 05 लाख रुपये से अधिक की वसूली हुई है. बताया जाता है कि ट्रेड लाइसेंस के लिए जो आवेदन जमा हुआ है. इसमें नया के साथ पुराने का रिन्यूअल भी शामिल है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
दो हजार के स्लैब को बढ़ा किया 2500 रुपये
सामान्य व्यवसायी व दुकानदारों ने पहले ट्रेड लाइसेंस दो हजार रुपये में लिये थे. अब रिन्यूअल कराने पर उन्हें 2500 रुपये देने पड़ रहे हैं. दरअसल, दो हजार रुपये के स्लैब को सामान्य व्यवसाय के लिए नगर निगम ने खत्म कर दिया है. अस्थायी रूप से शहर में कोई मेला आदि लगाता है, उसके लिए अब दो हजार रुपये में ट्रेड लाइसेंस मिलेगा. इस कारण दो हजार रुपये में ट्रेड लाइसेंस लिये जितने दुकानदार रिन्यूअल कराने पहुंचे, उन्हें रिन्यूअल के पुराने वित्तीय वर्ष से 2500 रुपये की दर से भुगतान करना पड़ा.