24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट बनकर तैयार, फूड कोर्ट और पार्किंग समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान रोड पर 5.80 करोड़ रुपए की लागत से बने नगर निगम के चार मंजिला शॉपिंग मार्ट का निर्माण क्षेत्रफल 1792 वर्ग मीटर है, यहां कुल 31 दुकानें हैं जिन्हें स्मार्ट सिटी किराए पर देगी, 30 कारों को पार्क करने की व्यवस्था होगी, ऊपरी मंजिल पर ओपन फूड कोर्ट होगा. यहां किराया लेने के लिए लोग निगम कार्यालय में आए दिन पहुंच रहे हैं

Muzaffarpur Municipal Mart: मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान रोड स्थित नगर निगम मार्केट को तोड़कर करीब तीन साल से बन रहे स्मार्ट सिटी के नगर निगम शॉपिंग मार्ट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. एजेंसी अब शॉपिंग मार्ट भवन को अंतिम रूप देने में जुटी है. इस बीच शॉपिंग मार्ट में बनी दुकानों को किराए पर देने की प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए लोग इन दिनों लगातार नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं और जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन निगम के कर्मचारी यह कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि यह स्मार्ट सिटी का मामला है.

विभागीय स्तर पर तय किया जाएगा किराया

नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार का कहना है कि दुकान को किराये पर देने का फैसला विभागीय स्तर पर किये जायेंगे. स्थानीय स्तर पर प्रारंभिक कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के लिए नगर आयुक्त और डीएम को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से अधिकृत किया गया है. दुकानों की किराये राशि कितनी होगी. एसडीओ सह रेंट पदाधिकारी से इसका रेट तय कराया जायेगा. पूर्व में निगम के दुकान को तोड़ते वक्त कोर्ट से क्या आदेश हुआ था. इसका भी अध्ययन किया जा रहा है. अंतिम फैसला विभागीय स्तर पर ही लिये जायेंगे.

निगम मार्केट में किराये पर लिए 29 दुकानदारों को मिल सकती है प्राथमिकता

बताया जाता है कि जिस वक्त नगर निगम के मार्केट को तोड़ म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट के निर्माण की कार्रवाई शुरू हुई थी. तब दुकानदार हाईकोर्ट चल गये थे. हाईकोर्ट ने निगम आयुक्त को इन दुकानदारों के हित का ख्याल रखते हुए निर्माण का आदेश दिया था. तब यह फैसला लिया गया था कि जब म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट बनेगा. इसमें सबसे पहले प्राथमिकता इन दुकानदारों को देने को कहा गया था. इसमें 29 दुकान बने थे. हालांकि, नगर आयुक्त का कहना है कि यह सब अभी इंटरनल मामला है. बोर्ड के निर्णय के बाद ही अंतिम फैसला होगा.

Also Read: अमरनाथ यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर से 600 लोगों ने कराया निबंधन, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

चार मंजिला भवन में बना है 31 दुकान, ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट

चार मंजिला म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट के ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग है, जिसमें 30 कार खड़ी हो सकती है. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल को मिला कुल 31 दुकानों का निर्माण हुआ है. सबसे ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट की व्यवस्था होगी. ऐसे में अगर स्मार्ट सिटी पहले से निगम मार्केट में किराए लिये 29 दुकानों को दोबारा दुकान आवंटित करती है. तब दो शेष दुकान बचेंगे. इसके अलावा ऊपरी मंजिल पर ओपन रेस्टोरेंट का स्पेस बचेगा. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें