29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur Navratri 2024: जिले में बनीं सवा करोड़ की मां दुर्गा की प्रतिमाएं, लोगों में मूर्तियों का बढ़ा क्रेज

Muzaffarpur Navratri 2024: जिले में इस साल मूर्तियों का बिजनेस काफी अच्छा रहा। करीब 40 मूर्तिकारों ने सवा करोड़ की मूर्तियां तैयार की हैं। साथ ही जिले में छोटी से लेकर बड़ी मूर्तियों की डिमांड बढ़ी है।

Muzaffarpur Navratri 2024: आज नवरात्रि का छठा दिन है। आज के दिन मां के कात्यायनी रूप की पूजा होती है। शहर में काफी धूमधाम से मां की पूजा चल रही है। इस बार कई अलग-अलग तरह के पंडाल भी बनाए जा रहे हैं। बाजार में भी काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। इस बार दुर्गा पूजा में मां की मूर्तियों की डिमांड अधिक हो रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बार मूर्तियों का बिजनेस 10 फीसदी के ग्रोथ पर है। इस साल शहर के 40 मूर्तिकारों ने करीब सवा करोड़ की मूर्तियां तैयार की हैं। 

सवा करोड़ की मूर्तियों का बिजनेस

रिपोर्ट के अनुसार, तैयार की गई मूर्तियों में करीब 400 बड़ी मूर्तियां और छोटी मूर्तियां करीब 25 हजार हैं, जो फर्मे से तैयार की गई हैं। बड़ी मूर्तियों की कीमत 16 हजार से 70 हजार तक है। वहीं छोटी मूर्तियों की कीमत 100 रुपए से लेकर 500 तक है। यदि बड़ी मूर्तियों की औसतन कीमत 20 हजार भी मानी जाये तो 80 लाख और छोटी मूर्तियों की औसत कीमत 200 रुपए भी आंका जाए तो करीब 50 लाख होगा यानी कि करीब सवा करोड़ का बिजनेस हो रहा है। मूर्तिकारों के अनुसार, इस बार कलश स्थापना के साथ छोटी मूर्तियां स्थापित करने का क्रेज भी बढ़ा है। पीओपी यानी प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां लोगों ने घरों में स्थापित की हैं। शहर से लेकर गांव तक इसकी अच्छी सेल हो रही है। वहीं बड़ी मूर्तियों की डिमांड भी पहले से बढ़ी है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें