Muzaffarpur New SSP: मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार को जिले का चार्ज संभाल लिया और अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं. मोतीझील स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे एसएसपी को ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसएसपी ने जिलेवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और अपने कार्यकाल की शुरुआत की.
नए SSP सुशील कुमार ने संभाला पद
SSP सुशील कुमार ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य उद्देश्य क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना होगा। इसके तहत, जिले के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय दो प्रमुख अपराधियों और शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजें. इस कार्रवाई के तहत, टॉप टेन और टॉप 20 अपराधियों को चिन्हित कर डीआइयू और एसटीएफ की मदद से विशेष अभियान चलाया जाएगा.
अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना
एसएसपी ने भूमि विवाद मामलों के समाधान के लिए भी कदम उठाए. प्रत्येक शनिवार को थाने पर सीओ की मौजूदगी में भूमि विवादों का निपटारा सुनिश्चित किया जाएगा, और इसमें थानेदार से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक तक की उपस्थिति अनिवार्य होगी. इसके साथ ही, संवेदनशील भूमि विवाद मामलों की विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी.
ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, जेसीबी की टक्कर से एक नाबालिक की मौत, दूसरा घायल
ब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग और भूमि विवाद निपटारा पर जोर
एसएसपी सुशील कुमार ने पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग को भी अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया. इससे पहले वे मधुबनी एसपी के पद पर तैनात थे और अब जिले में नए कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं, जहां अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.