Muzaffarpur News: लग्न का समय शुरू होते ही बैंको से गायब हो गए 10-20 के करेंसी नोट, 50-100 के नोटों की डिमांड बढ़ी
Muzaffarpur News: शादियां का लग्न शुरू हो गया है. 13 मार्च तक कई शुभ मुहूर्त हैं. इसी बीच बैंकों में छोटे नोटों की करेंसी की किल्लत हो गई है. 10-20 के करेंसी नोट गायब से हो गए हैं. वहीं 50-100 के करेंसी नोट की डिमांड बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर…
Muzaffarpur News: लग्न का मौसम शुरू हो चुका है और 13 मार्च तक तगड़ा लग्न का मुहूर्त है. लेकिन, बैंकों में छोटे नोट की करेंसी की काफी किल्लत है. सबसे अधिक डिमांड 10 और 20 रुपये के करेंसी नोट की है. वहीं इसके बाद 50 रुपये के करेंसी नोट की भी डिमांड है, इसके अलावा 100 रुपये के भी करेंसी नोट लोग लेते हैं. 10 रुपये के करेंसी नोट की खेप तो बीते कई माह से आ ही नहीं रही है. 20 रुपये के भी करेंसी नोट काफी कम संख्या में है. ग्रामीण इलाकों से ग्राहकों को करेंसी नोट के लिए शहरी शाखाओं का रूख करना पड़ रहा है. आलम यह है कि बहुत गुजारिश, पैरवी पर कुछ ही ग्राहकों को 20 रुपये व 50 रुपये की करेंसी मिल पा रही है.
बैंकर को भी दिक्कत से मिल रहे करेंसी नोट
अविनाश कुमार ने बताया कि उनके घर में दो शादियां है, उनका खुद का व्यवसाय है बैंक में चालू खाता है. करेंसी नोट की डिमांड की तो बैंक मैनेजर ने व्यवस्था कर कुछ उपलब्ध कराये. लेकिन जितनी मात्रा में करेंसी नोट की आवश्यकता थी उसकी तुलना में कम थी. वैभव कुमार जो खुद बैंकर है उन्हें अपनी बहन की शादी के लिए करेंसी चाहिए थी, उन्हें भी काफी जद्दोजहत करने के बाद कुछ करेंसी नोट मिले. बैंक करेंसी चेस्ट सूत्रों की माने तो करेंसी नोट की खेप आते उसे शाखाओं में भेज दिया जाता है. वहीं बैंक शाखाओं में करेंसी नोट आते उसे ग्राहकों की डिमांड पर उनके बीच वितरित कर दिया जाता है. करेंसी रहते हुए उसे ग्राहक को देने से मना नहीं कर सकते हैं. बताते चले कि लग्न के समय करेंसी नोट उपहार में देने, विधि व्यवहार में काफी उपयोग में आता है. इस कारण लग्न के सीजन में इसकी डिमांड अचानक से काफी बढ़ जाती है.
ALSO READ: Bihar News: मरा हुआ व्यक्ति कर रहा बिजली चोरी! खबर पढ़कर घूम जाएगा माथा