Muzaffarpur News: मिट्टी में दबने से 2 बच्चे की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

Muzaffarpur News: घर के पास खेल रहे बच्चों पर अचानक मिट्टी धंसने से 5 बच्चे दब गए। इनमें दो की मौत हो चुकी है। बाकि घायलों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

By Aniket Kumar | October 31, 2024 3:34 PM
an image

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में दिवाली से पहले एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मिट्टी में धंसने से 2 बच्चे की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चा गंभीर बताया जा रहा है। इस हादसे में कुल 5 बच्चे धंस गए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई है। सभी घायल बच्चों का इलाज जिले के एसकेएमसीएच में चल रहा है। घटना मीनापुर थानाक्षेत्र के तुर्की में हुआ है। जानकारी के अनुसार, बच्चे बुधवार की शाम मिट्टी के गड्ढे़ में खेल रहे थे, इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गया, जिसमें 5 बच्चे दब गए। 

अचानक धंस गई मिट्टी

मामले को लेकर घायल बच्चों के परिजन ने बताया कि महारानी स्थान के पास कुछ बच्चे मिट्टी में खेल रहे थे। इसी दौरान मिट्टी धंस गई, जिसमें बच्चे दब गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में मिट्टी हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया। और इलाज के लिए पीएचसी लाया। इस दौरान एक बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी थी। घायल बच्चों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया, जहां बच्चों का इलाज जारी है। घायल बच्चों के पैर टूट गए हैं।

थानाध्यक्ष का बयान

मामले की जानकारी देते हुए मीनापुर थानाध्यक्ष संतोष रजक ने बताया कि परिजन की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। शिकायत होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version