Muzaffarpur News: सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र नहीं ले जाने वाले 20 प्रधानाचार्य नपेंगे, दी गई थी सूचना

Muzaffarpur News: जिले में सेंटअप परीक्षा को लेकर करीब 20 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने परीक्षा सामाग्री नहीं ली है। ऐसे में अब उन प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। सेंटअप परीक्षा 11 से 18 नवंबर के बीच होम सेंटर पर होनी है।

By Aniket Kumar | November 11, 2024 11:08 AM
an image

Muzaffarpur News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सोमवार से इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा करायेगी. इसके लिए 20 स्कूलों ने प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका जिला शिक्षा भवन से प्राप्त नहीं किया है. रविवार को भी परीक्षा सामग्री बांटी गयी. इस दौरान 75 से अधिक स्कूलों ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से सामग्री ले ली है, जबकि 20 स्कूल इसे नहीं ले गये हैं. प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना देने के बाद भी उन्होंने सामग्री प्राप्त नहीं की. ऐसे में डीइओ अजय कुमार सिंह ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह में 9.30 बजे परीक्षा शुरू होनी है और अबतक स्कूल परीक्षा सामग्री नहीं ले गये हैं. बिहार बोर्ड की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि जो बच्चे सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा. परीक्षा 11 से 18 नवंबर के बीच होम सेंटर पर होगी. 

परीक्षा सामग्री नहीं ले जाने वाले स्कूलों के ये हैं कोड 

31382, 31159, 31160, 31150, 31142, 31143, 31192, 31194, 31290, 31254, 31255, 31095, 31093, 31030, 31046, 31026, 31027, 31024, 31015, 31118 

डाटा अपडेट करने में लापरवाही बरत रहे स्कूल

यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में स्कूलों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है. स्कूल के आधारभूत संरचना से लेकर स्टूडेंट्स का प्रोफाइल और टीचर प्रोफाइल भी यू-डाइस पोर्टल पर अपडेट किया जाना है. जिले के कुल 3961 में से 634 स्कूलों ने छात्र-छात्राओं के प्रमोशन का डाटा भी अपडेट नहीं किया है. सत्र 2024-25 में स्टूडेंट्स प्रोफाइल तैयार करने में भी लापरवाही बरती जा रही है. वहीं 1105 स्कूलों ने यू-डाइस अपडेट नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version