Muzaffarpur News: कचरा लदे ट्रक से 265 कार्टन विदेशी शराब जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

Muzaffarpur News: जिले के मोतीपुर से पुलिस ने विदेशी शराब लदे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही मौके से चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है. ट्रक से कुल 265 कार्टन शराब बरामद की गई है. छापेमारी की भनक लगते ही मौके से धंधेबाज फरार हो गया था.

By Aniket Kumar | January 25, 2025 10:08 AM

Muzaffarpur News: मद्य निषेध विभाग के वरीय पुलिस अधिकारियों की सूचना पर मोतीपुर पुलिस ने नरियार गांव के समीप एनएच-27 स्थित एक ढाबे के सामने खड़े ट्रक से 265 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. शराब को कचरे से छिपाकर रखी गयी थी. पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज भाग निकला. अपर थानाध्यक्ष रामजीत यादव ने बताया कि वरीय अधिकारियों से सूचना मिली कि नरियार के पास एनएच-27 स्थित एक ढाबे के सामने शराब लदा एक ट्रक खड़ा है. इसके बाद सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर तलाशी ली तो ट्रक पर कार्टन में शराब मिली और ऊपर से कचरा लदा था. जब कचरे को हटाया गया तो उस पर भारी मात्रा में शराब थी. थाने पर लाकर शराब की गिनती की गयी तो ट्रक पर 265 कार्टन शराब लोड था. थानेदार राजन कुमार पांडे ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है.

दरभंगा ले जा रहे थे शराब 

शराब तस्कर के संबंध में पूछताछ की जा रही है. चालक ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि शराब लदे ट्रक को दरभंगा ले जाना था. खाना खाने के लिए लाइन होटल पर रुका था. छापेमारी दल में एसआइ धीरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, अमिता कुमारी सहित पुलिसकर्मी शामिल थे.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

18 जनवरी को भी पकड़ी गई थी 10 लाख की शराब

बीते 18 जनवरी को गयाघाट थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक पिकअप में विदेशी शराब की खेप पहुंचने वाली है. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उमा कांत सिंह और उनकी टीम ने तुरंता कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी. इसी दौरान, एक लग्जरी वाहन पुलिस गाड़ी की रेकी कर रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. वाहन की जांच करने पर, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सतनाम पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप को घेर लिया, जिसमें विदेशी शराब लदी हुई थी. पुलिस ने पिकअप से करीब 1050 लीटर विदेशी शराब बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये है. इस कार्रवाई में राजस्थान के निवासी राकेश जाट को गिरफ्तार किया गया, जो शराब तस्करी के इस मामले में शामिल था.

ALSO READ: Bihar Teacher News: बिहार के सभी शिक्षक मार्च तक पूरा कर लें यह काम, नहीं तो बाद में पछताना होगा

Next Article

Exit mobile version