Muzaffarpur News: हाईटेंशन तार से झुलसे 3 मजदूर, पोल से सटकर कर रहे थे आराम, एक की मौत

Muzaffarpur News: पोल से सटकर आराम कर रहे तीन मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गए हैं. तीनों में से एक की मौत हो गई है. वहीं दो का इलाज चल रहा है. जानिए क्या है पूरी घटना.

By Aniket Kumar | November 15, 2024 1:20 PM

Muzaffarpur News: जिले के साहेबगंज में 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर झुलस गए हैं. इनमें से एक की मौत हो गई है. दो मजदूरों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान मीनापुर थाना के रामस्वर्थ राम के बेटे सूरज कुमार के रूप में की गई है. घटना साहेबगंज प्रखंड के बंगरा निजामत चौड़ की है. 

जख्मी को लाया गया साहेबगंज सीएचसी

दरअसल, बंगरा निजामत चौड़ में बिजली का तार बदला जा रहा था. इसी क्रम में पोल से सटकर आराम कर रहे तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए. दो का इलाज चल रहा है. दोनों की पहचान तुर्की थाना के मुकेश कुमार और नीरपुर सरैया गांव के सुनील कुमार के रूप में हुई है. तीनों जख्मी को सबसे पहले साहेबगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सूरज को मृत घोषित कर दिया. 

बिजली ठेकेदार ने क्या बताया?

बिजली के ठेकेदार ने बताया कि मजदूर बिजली के पोल से सटकर आराम कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें करंट लगा और एक की मौत हो गई. मामले को लेकर साहेबगंज थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं दो बुरी तरह झुलस गए हैं. जख्मी का इलाज चल रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. अन्य जख्मी मजदूरों की हालत अभी ठीक है. 

यह भी पढ़ें: औराई वालों के लिए खुशखबरी, बागमती नदी पर बनेगा पुल, शहर से कम हो जाएगी दूरी

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर

इधर, मुजफ्फरपुर के गायघाट के बरुआ चौक से मछली बेच कर लौट रहे एक व्यापारी को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी. गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. यहां इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक मछली व्यापारी की पहचान बोचहां चौक के पास का रहने वाले गगनदेव सहनी के रूप में की गई है. उसकी उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है. व्यापारी को टक्कर मारने के बाद थोड़ी दूर पर जाकर पिकअप पलट गई. घटना के बाद चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया. घटना की पूरी जानकारी मृतक के चचेरे भाई ने दी.

Next Article

Exit mobile version