Muzaffarpur News: हो जाएं सावधान! जिले में पांव पसार रहा डेंगू, 8 नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 182
Muzaffarpur News: जिले में अब डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। बीते दिन कुल 8 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 182 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार इसपर नजर बनाए हुए है। विभाग अलर्ट मोड पर है।
Muzaffarpur News: जिले में लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं। डेंगू ने अब अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिले में अब तक डेंगू के 180 से अधिक मरीज मिले हैं। बीते दिन यानी सोमवार को 8 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 182 हो गई है। सबसे अधिक मरीज मीनापुर का है. मीनापुर में 4, साहेबगंज में 2, कुढ़नी और कांटी में एक – एक मरीज में डेंगू मिला है. बता दें कि डेंगू के सबसे अधिक मरीज मुशहरी में मिला है. मुशहरी में 54, मीनापुर में 41, शहरी इलाके और बोचहा में 16, कांटी में 11, गायघाट में 9, कुढ़नी में 8, औराई में 6, कटरा, सकरा और साहेबगंज में 4, मोतीपुर में 3, पारू में 2 और मुरौल में 1 डेंगू के मामला अभी तक सामने आया है.
ये हैं डेंगू के प्रमुख लक्षण
डेंगू के मरीजों में तेज बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, सिर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसके अलावा आंखों मे दर्द, जी मिचलाना और उल्टी होना जैसे लक्षण भी दिखते हैं। गंभीर मामलों में नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना व स्किन पर चकत्ता उभरने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
कैसे फैलता है डेंगू
बता दें, डेंगू लोगों में एडीज प्रजाति की मादा मच्छरों के काटने से फैलता है। कभी-कभी टाइगर मच्छर यानी एडीज एल्बोपिक्टस के काटने से भी यह बीमारी फैलती है। जब एडीज प्रजाति का मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और उसके बाद वह स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, जिससे वह भी संक्रमित हो जाता है। बता दें, यह वायरस गर्भवती महिला से उसके शिशु में या रक्तदान के माध्यम से भी फैल सकता है।
ऐसे करें बचाव
एडीज मच्छर जमे हुए पानी में पनपता है। ऐसे में घर के कूलर, पानी टंकी, चिड़ियो के लिए बर्तन में रखे गए पानी, फ्रिज के ट्रे और पौधों के गमलों में पानी को अधिक समय तक पानी न जमा होने दें। उसे हमेशा बदलते रहें।