Muzaffarpur News: 9 साल की बच्ची बीते 7 साल से खा रही थी सिर का बाल, सीटी स्कैन हुआ तो उड़े होश
Muzaffarpur News: जिले के साहेबगंज की एक बच्ची के पेट से करीब डेढ़ किलो बाल का गुच्छा निकला है. डॉक्टर ने ऑपरेशन कर के बच्ची के पेट से बाल का गुच्छा निकाला. पेट में दर्द की शिकायत लेकर परिजन बच्ची का इलाज कराने एसकेएमसीएच पहुंचे थे. पढ़िए पूरी खबर…
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से एक हैरान कर देने वाल मामला सामने आया है. नौ साल की एक बच्ची के पेट से करीब डेढ़ किलो बाल का गुच्छा निकला है. पेट में दर्द की शिकायत लेकर परिजन बच्ची का इलाज कराने एसकेएमसीएच पहुंचे थे. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बच्ची को भर्ती किया गया. बच्ची के पेट का एक्स-रे किया गया, जिसमें कुछ संदिग्ध दिखा. इसके बाद डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराया, जिसमें बाल दिखा. बच्ची में खून की कमी थी. उसे खून चढ़ाया गया. इसके बाद पेडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार के नेतृत्व में बच्ची का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद उसके पेट से करीब डेढ़ किलो के बाल का गुच्छा निकला.
एक्स-रे में दिखा कुल संदिग्ध
इसको लेकर पेडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि पिछले सात साल से वह बाल खा रही थी. यह ट्राइकोटिलोमेनिया नामक मनोरोग की बीमारी है. उन्होंने बताया कि मरीज को मनोरोग के डॉक्टर से भी दिखाया जायेगा. ऑपरेशन करने वाली टीम में चाइल्ड सर्जन डॉ. नरेंद्र, एनेस्थीसिया के डॉ. नरेंद्र आदि डॉक्टर की टीम शामिल थे. परिजनों ने बताया कि उसकी बच्ची के पेट में कई महीनों से दर्द था. उसे भूख नहीं लग रहा था. खाना खाने पर उल्टी कर देती थी. इसके बाद डॉक्टर से दिखाया गया. जिसके बाद यह मामला सामने आया है. बच्ची के पेट से बाल निकलने की बात सामने आने के बाद से लोग काफी हैरान हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें
इलाज के बाद थमाया 50 हजार का बिल
दूसरी तरफ, जिले के सिवाइपट्टी की रहने वाली मालती देवी एसकेएमसीएच में बिचौलियों के धोखाधड़ी का शिकार हो गयी. वह अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी. बिचौलिये ने फ्री इलाज का झांसा देकर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद में 50 हजार रुपये का भारी-भरकम बिल थमा दिया गया. घटना से आहत मालती देवी के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना तब शुरू हुई जब मालती देवी को सांस लेने में दिक्कत होने पर इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया था. मेडिकल थानेदार गौतम कुमार ने बताया कि मरीज को बहला फुसलाकर ले जाने की सूचना मिली है. लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी.
ALSO READ: Muzaffarpur News: TRE-3 पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में 8 संदिग्ध मिले, 45 रहे एबसेंट