Muzaffarpur News: जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल गांव में जमीनी विवाद में दो भाईयों ने बड़े भाई पर तेजाब फेंक दिया था। जिससे पिता समेत दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे। मामले में अब छोटे भाई की गिरफ्तारी हुई है। पूरी घटना छठ महापर्व के खरना के दिन की है। सभी घायलों का इलाज शहर के एसकेएमसीएच में चल रहा है।
दो बेटों को भी कर दिया जख्मी
दरअसल, यहां के रहने वाले सुनील कुमार का अपने छोटे भाई अरुण कुमार और अम्मू कुमार से बीते 3 सालों से जमीनी विवाद चल रहा है। खरना की देर शाम ये दरवाजे पर ही घाट बना रहे थे। इसी दौरान अम्मू और अरुण ने इन पर तेजाब फेंक दिया। इसमें सुनील कुमार बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद दोनों भाइयों ने दोबारा तेजाब फेंका और सुनील के दो बेटों को जख्मी कर दिया। तीनों का इलाज जिले के एसकेएमसीएच में चल रहा है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक आरोपी गिरफ्तार
मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि तुर्की थानाक्षेत्र के मधौल गांव में दो भाईयों ने मिलकर बड़े भाई और उसके दो बेटों को तेजाब से जख्मी कर दिया है। एसपी ने बताया कि छठ घाट बनाने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। मारपीट में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी अम्मू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अरुण ठाकुर अभी भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।