Video: पेट्रोल की टंकी पर युवती को बैठाकर गजब की स्टंटबाजी, पताही हवाई अड्डे पर जहाज की जगह उड़ रहे बाइक!

Muzaffarpur News: सोशल मीडिया पर 18 सेकेंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंट करता दिख रहा है. युवक बाइक के अगले पहिये को उठाकर चलाता दिख रहा है. देखें वीडियो...

By Aniket Kumar | January 22, 2025 10:18 PM
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/AQPH9rHR8ofwESaPs_CjXpgW6zpM4Yy3FifRt-mhDw7_5Yc36D6lLdFUNrfM3K06_gCaC8drN8k-ZBnBz3l8Uxey.mp4

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर का पताही जगह हवाई अड्डे को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. इस जगह से जहाज उड़ने का सपना तो सपना ही रह गया. लेकिन, यहां से आए दिन स्टंटबाजी का वीडियो सामने आते रहता है. वर्तमान में भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक भारी भड़कम बाइक के पेट्रोल टंकी पर युवती को बैठाकर स्टंट करता हुआ दिख रहा है. युवक बाइक को तेजी से चलाता है और अचानक उसका अगला पहिया उठा देता है. स्टंटबाजी के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे का है. 

ALSO READ: Muzaffarpur News: 9 साल की बच्ची बीते 7 साल से खा रही थी सिर का बाल, सीटी स्कैन हुआ तो उड़े होश

ALSO READ: Muzaffarpur News: 7वीं बार बंद हुआ सिकंदरपुर रोड, स्मार्ट सिटी के काम को लेकर फिर से खोदी गई सड़क

Next Article

Exit mobile version