Muzaffarpur News: मिट्टी कटाई के दौरान धरती के नीचे से निकली प्राचीन गगरी, बहुमूल्य धातु मिला

Muzaffarpur News: सरैया के एक गांव में घर निर्माण में मिट्टी भरने के लिए खाली खेत से मिट्टी कटाई के दौरान एक प्राचीन बहुमूल्य धातु का गगरी मिली है. गगरी से बहुमूल्य धातु भी प्राप्त हुआ है. जानिए पूरा मामला…

By Aniket Kumar | January 13, 2025 11:21 AM

Muzaffarpur News: सरैया थाना क्षेत्र के मड़वापाकर पंचायत के विशुनपुर अनन्त गांव में घर निर्माण में मिट्टी भरने के लिए खाली खेत से मिट्टी कटाई के दौरान एक प्राचीन बहुमूल्य धातु का गगरी मिलने का मामला सामने आया है. मिट्टी काटने के क्रम में गगरी मिलते हीं गगरी एवं धातु की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. बता दें, प्रखंड का मरवापाकर पंचायत मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला की सीमा पर अवस्थित है. 

मिट्टी की कटाई के दौरान मिली गगरी

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि वैशाली थाना क्षेत्र के चक अल्हदाद गांव के रहने वाले श्रम भगत अपना नया घर बगल के गांव मुजफ्फरपुर जिला के विसुनपुर अनन्त गांव में बनवा रहे थे. निर्माण कार्य के दौरान घर में मिट्टी भरने को लेकर गांव के मठ के पास से जेसीबी से मिट्टी की कटाई कराई जा रही थी. उसी दौरान मिट्टी के साथ धातु से भरी एक प्राचीन गगरी (बर्तन) मिली. प्राचीन गगरी में बहुमूल्य धातु की सामग्री रखे होने की बात कही जा रही है. गगरी मिलते हीं श्रम भगत और काम कर रहे मजदूर उसे लेकर वैशाली थाना क्षेत्र स्थित घर भाग गए. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गगरी की बरामदगी में जुटी पुलिस

गगरी मिलने की जानकारी मिलते हीं सरैया थाना और वैशाली थाना सक्रिय हो गई. रविवार की देर शाम सरैया पुलिस विशुनपुर अनन्त एवं वैशाली पुलिस श्रम भगत के घर चक अल्हदाद गांव पहुंची और छानबीन की. पुलिस सामान बरामदगी को लेकर देर रात्रि तक प्रयासरत थी. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर सामान की बरामदगी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है. बता दें, वैशाली के आसपास के क्षेत्रों में तालाब खुदाई व मिट्टी की खुदाई के दौरान पहले भी प्राचीन बहुमूल्य धातुएं, मूर्ति, सिक्का आदि मिलती रही हैं.

ALSO READ: Muzaffarpur News: कब तक पूरा होगा चार मंजिला बैरिया बस स्टैंड का सपना? मंत्री ने कर दिया खुलासा

Next Article

Exit mobile version