Muzaffarpur News: जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 साल की बिन ब्याही मां अपने नवजात और खुद के हक की फरियाद लेकर सोमवार को ग्रामीण एसपी विद्यासागर से मिली. पीड़िता ने आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता ने बताया कि 14 दिनों से अपने बच्चे को हक दिलाने के लिए वह दर-दर की ठोकरें खा रही है. इसको लेकर बीते रविवार को मनियारी थाना में गुहार लगाई थी. वहां आरोपित ने पुलिस के समक्ष शादी कर लेने का फिर से झांसा दिया. आरोपित ने कहा कि सोमवार को वह अपने रीति रिवाज के अनुसार पीड़िता से निकाह करेगा. उसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने मुझसे घर जाने को कहा और शादी की तैयारी करने को कहा. सुबह हमारे परिजनों ने आरोपी से शादी करने को कहा तो वह और उसके परिजन बुरा-भला कहते हुए इनकार कर दिये.
एसपी ने कार्रावई का आश्वाशन दिया
ग्रामीण एसपी ने पीड़िता की फरियाद सुनकर कार्रवाई का आश्वाशन दिया है और जांच का आदेश दिया है. बता दें कि बिन ब्याही मां रविवार को अपने नवजात को लेकर थाने पहुंचकर अपने न्याय की गुहार पुलिस पदाधिकारी से लगायी थी.
इसी तरह का दूसरा मामला पढ़ें
बोचहां थाना क्षेत्र एक गांव में एक विधवा को शादी का झांसा देकर युवक ने पांच वर्षों तक यौन शोषण किया. साथ ही शादी का प्रलोभन देकर दो लाख रुपये भी ठग लिया. मामले को लेकर पीड़िता ने 16 मई 2024 को बोचहां थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया था. लेकिन पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की, तो पीड़िता ने कोर्ट में परिवाद दायर किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रविवार को ककराचक गांव के बबलू कुमार के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की है. पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि 15 जून 2019 को उसके पति की मौत हो गयी. उसके बाद एक जनवरी 2020 की शाम आरोपी बबलू कुमार उसके घर पर गया. इस दौरान उसने चाय पिलायी. इसके बाद घर में उसे अकेला देख कर आरोपी ने जबरन यौन शोषण किया. जब वह रोने लगी तो आरोपी ने शादी का प्रलोभन दिया. इसके बाद लगातार संबंध बनाने लगा. इस दौरान पीड़िता से आरोपी ने दो लाख रुपये भी ठग लिये.
बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शादी के लिए युवक करने लगा नकद का डिमांड
इसके बाद आरोपी युवक शादी करने के लिए तीन लाख रुपये नगद और बुलेट की मांग करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय से न्याय की गुहार लगायी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर ली है.
ALSO READ: Smart Meter: 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती मिलेगी बिजली! पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने रखा प्रस्ताव