28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: दिवाली से पहले हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, 48 घंटे में 236 पर पहुंचा AQI

Muzaffarpur News: दिवाली से पहले ही इस बार शहर की आबोहवा खराब हो गई है। इसमें प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। अभी ही एक्यूआई 236 पर पहुंच गया है। ऐसे में अपने हिस्से का प्रदूषण कम करने की जरूरत है।

Muzaffarpur News: मौसम में बदलाव और ठंड की दस्तक से बीते 10 दिनों में शहर की हवा स्वच्छ हो गयी थी. लेकिन बीते 48 घंटों से स्थिति हवा में धूल-कण की मात्रा बढ़ने लगी है. यही वजह है कि दस दिनों में पहली बार मंगलवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ ) 236 खराब स्थिति में पहुंच गया. अगले दिन दीपावली त्योहार है, ऐसे में अभी से अलर्ट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में अपने हिस्से का प्रदूषण कम करने की जरूरत है. इसको लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है. बता दें कि दिवाली पर इस बार पटाखे नहीं छूटे तो शहर के लोगों को जहरीले गैसों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे खासकर बीमार लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. 

अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी

डॉक्टर का कहना है कि दिवाली की रात पटाखों से शहर की आबोहवा काफी खराब हो जाती है. निजी की जगह सार्वजनिक वाहन का उपयोग करें। प्रत्येक व्यक्ति को अपने हिस्से के प्रदूषण को कम करने का प्रयास करना होगा. इसके लिए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. अलग-अलग शहरों में कई सोसाइटियों दीपावली पर पटाखों के बजाय दीए जलाने का निर्णय लिया है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिये ऐसी पहल की है. 

100 करोड़ तक पहुंचा गाड़ियों का कारोबार 

वहीं इस बार धनतेरस पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की खरीदारी का खूब क्रेज रहा. इसके लिए ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करायी थी. गाड़ियों की डिलेवरी के लिए सुबह से ही शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. शोरूम में ही गाड़ियों की पूजा की व्यवस्था की गयी थी. शहर के विभिन्न शोरूम से करीब 100 करोड़ की गाड़ियों का कारोबार हुआ. शोरूम से देर रात तक गाड़ियों की डिलेवरी की जाती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें