बिहार के छात्र ने परीक्षा फॉर्म ने सनी लियोन को बताया अपनी मां तो अभिनेत्री ने RJD के ट्वीट पर दिया यह रिएक्शन…

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्‍वविद्यालय का एक परीक्षा फॉर्म काफी चर्चे में है. एक स्टूडेंट ने ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर के परीक्षा फॉर्म में इमरान हाशमी(Imran Hashmi) को अपना पिता तो सनी लियोन(Sunny Leone)को अपनी मां बताया है. खबर वायरल होते ही इसके जरिए एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी के बाद सनी लियोन ने भी चुटकी ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 10:01 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्‍वविद्यालय का एक परीक्षा फॉर्म काफी चर्चे में है. एक स्टूडेंट ने ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर के परीक्षा फॉर्म में इमरान हाशमी(Imran Hashmi) को अपना पिता तो सनी लियोन(Sunny Leone)को अपनी मां बताया है. खबर वायरल होते ही इसके जरिए एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी के बाद सनी लियोन ने भी चुटकी ली है.

परीक्षा फॉर्म में छात्र का नाम कुंदन कुमार है. जो धनराज महतो कॉलेज में पढ़ता है. उसने जब पिता के नाम के आगे इमरान हाशमी लिखा तो अभिनेता इमरान हाशमी ने इसपर प्रतिक्रया देते हुए लिखा था कि ‘मैं कसम खाता हूं वह मेरा नहीं है.’वहीं अब सनी लियोन ने भी इसपर प्रतिक्रया दी है.


Also Read: Sunny Leone और Emran Hashmi का नाम एडमिट कार्ड में, रजिस्ट्रार बोले- परीक्षा बोर्ड में जायेगा मामला

दरअसल, राजद ने अपने टवीटर हैंडल से बिहार के शिक्षा प्रणाली पर निशाना साधा था. जिसमें उसके द्वारा उस फार्म को भी सामने रखा गया था. राजद ने जब सनी लियोन को इसमें टैग किया तो अभिनेत्री ने इसपर अपनी प्रतिक्रया दी.

सनी लियोन ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ‘ये बच्चा शानदार हैं, इतना बड़ा सपना देखने का एक अपना ही तरीका है इसका, हाहाहा. वहीं इस पुरे मामले में फजीहत होते देख विश्‍वविद्यालय प्रशासन भी मामले की जांच कर रही है. विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार का कहना है कि यह किसी ने फोटो शॉप से छेड़छाड़ कर बनायी है. हमारे यहां तीन स्तरों पर एडमिट कार्ड की जांच की जाती है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version