Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी में कोयला व्यापारी का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र स्थित राजवाड़ा के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.

By Anshuman Parashar | November 21, 2024 9:50 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र स्थित राजवाड़ा के बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव की पहचान असम के गुवाहाटी निवासी कृष्ण कमल महंता (कोयला व्यवसायी) के रूप में हुई है. मृतक का शव नदी के पास पड़ा मिला, और पास से बरामद पहचान पत्र से उसकी पहचान की गई.

मृतक के परिजनों ने बताया

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, जबकि परिजनों ने बताया कि कृष्ण कमल महंता की वित्तीय स्थिति खराब हो चुकी थी और वह लंबे समय से तनाव में थे. उन्होंने बताया कि मृतक के व्यापार में भारी नुकसान हुआ था और वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे, यही कारण हो सकता है कि वह मुजफ्फरपुर आए थे.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मृतक के परिवारवालों ने भी पुलिस से संपर्क किया है और बताया कि वह शहर में कुछ दिनों से व्यापार के सिलसिले में थे. पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या की संभावना भी शामिल है. ग्रामीण SP विद्यासागर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के दौरान सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है, ताकि घटना के वास्तविक कारण का पता चल सके.

Next Article

Exit mobile version