14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वधार गृह कांड में ब्रजेश ठाकुर की पेशी, 9 दिसंबर को कोर्ट सुना सकता है फैसला

Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर के चर्चित स्वधार गृह मामले में सोमवार को तिहाड़ जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर और कृष्णा को विशेष एससी/एसटी कोर्ट में पेश किया गया.

Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर के चर्चित स्वधार गृह मामले में सोमवार को तिहाड़ जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर और कृष्णा को विशेष एससी/एसटी कोर्ट में पेश किया गया. यह पेशी भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हुई. इस मामले में पहले से 25 नवंबर की तारीख फैसले के लिए तय थी, लेकिन तिहाड़ जेल में बंद मधु उर्फ शाइस्ता प्रवीण की पेशी नहीं हो सकी. इसके बाद प्रभारी न्यायाधीश ने अगली सुनवाई और संभावित फैसले के लिए 9 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है.

भारी सुरक्षा के बीच पेशी

कोर्ट में पेशी के बाद ब्रजेश ठाकुर और कृष्णा को वापस दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल भेज दिया गया. स्वधार गृह से 11 महिलाओं और उनके चार बच्चों को गायब करने के आरोप में ब्रजेश ठाकुर, कृष्णा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला चल रहा है. ब्रजेश ठाकुर पहले से ही बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

9 दिसंबर को इन मामलों में कोर्ट फैसला सुना सकता है

स्वधार गृह मामले में ब्रजेश ठाकुर की सहयोगी शाइस्ता प्रवीण उर्फ मधु का अलग ट्रायल चल रहा है. मधु के मामले में बहस पूरी हो चुकी है और उसका ट्रायल ब्रजेश ठाकुर के साथ ही चल रहा है. उम्मीद है कि 9 दिसंबर को इन दोनों मामलों में कोर्ट फैसला सुना सकता है.

क्या है स्वधार गृह मामला?

समाज कल्याण विभाग ने ब्रजेश ठाकुर की एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति को बालिका गृह और स्वधार गृह संचालित करने की अनुमति दी थी. वर्ष 2018 में बालिका गृह कांड का खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन ने एनजीओ द्वारा संचालित अन्य संस्थानों का सत्यापन शुरू किया. सत्यापन के दौरान स्वधार गृह में ताला लगा मिला, जबकि कुछ दिनों पहले वहां 11 महिलाएं और उनके चार बच्चे रह रहे थे.

ये भी पढ़े: बगहा में कथा-मटकोर के दौरान कट्टा का खेल, ग्रामीणों के सूझबूझ से आरोपी गिरफ्तार

ब्रजेश ठाकुर और मधु के खिलाफ आरोप

जब प्रशासनिक टीम ने इन महिलाओं और बच्चों की तलाश की, तो उनका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद बाल संरक्षण इकाई के तत्कालीन सहायक निदेशक दिवेश शर्मा ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि महिलाओं और बच्चों को गायब करने में ब्रजेश ठाकुर, शाइस्ता प्रवीण और अन्य की संलिप्तता थी। इसके बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की.ब्रजेश ठाकुर और शाइस्ता प्रवीण उर्फ मधु पर स्वधार गृह में रह रही महिलाओं और बच्चों को गायब करने का आरोप है. इस मामले में मधु का ट्रायल अलग चल रहा है, लेकिन दोनों मामलों में कोर्ट अब 9 दिसंबर को अंतिम फैसला सुना सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें