Muzaffarpur News: कब तक पूरा होगा चार मंजिला बैरिया बस स्टैंड का सपना? मंत्री ने कर दिया खुलासा
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर- छपरा एनएच-722 स्थित रेवाघाट बना पुल अब फोरलेन हो जाएगा. इससे मुजफ्फरपुर से छपरा जाने में काफी आसानी होगी. साथ ही नए पुल के निर्माण से जाम की समस्या में भी काफी सुधार होगा.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बन रहा चार मंजिला बैरिया बस स्टैंड मार्च 2025 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. निर्माण को लेकर प्रथम फेज की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जल्द ही द्वितीय फेज की राशि भी उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत लिये गये कार्यों की लगातार समीक्षा कर उनको जल्द पूरा कराया जायेगा. उन्होंने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन बैरिया बस स्टैंड के साथ ही सीवरेज प्लांट, सिकंदरपुर लेक समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा करने और लगातार उसकी मॉनीटरिंग करने का सख्त निर्देश दिया.
मंत्री ने किया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का निरीक्षण
मुजफ्फरपुर दौरा पर पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण किया. निर्माणाधीन बैरिया बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण की धीमी गति को लेकर कड़ी फटकार लगायी. बुडको के इंजीनियरों ने फंड की कमी बतायी. इस पर उन्होंने कहा कि अब तक 15-18 फीसदी ही कार्य संपन्न हुआ है. फिर फंड की कमी कैसे हो गयी. बुडको के एई ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर मंत्री ने बुडको के एमडी से पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तलब करते हुए पंद्रह दिनों के भीतर कार्रवाई की बात कही है. बैरिया बस टर्मिनल प्रोजेक्ट का निरीक्षण के दौरान मंत्री उखड़े उखड़े नजर आये.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुजफ्फरपुर की दूसरी खबर भी पढ़ें
मुजफ्फरपुर से छपरा जाना और सुगम होगा. इसको लेकर एक और नये पुल का निर्माण किया जायेगा. वर्तमान पुल की चौड़ाई कम होने के कारण वहां जाम की समस्या होती है. मुजफ्फरपुर- छपरा एनएच-722 स्थित रेवाघाट पर नये पुल निर्माण को लेकर एनएचएआई ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. अभी यह एनएच टू लेन है जिसे फोरलेन करने का प्रस्ताव है. वर्तमान में रेवाघाट पर जो पुल है, उसका निर्माण 2001 में पथ निर्माण विभाग ने किया था.