Muzaffarpur News: BRABU में PHD का बदला नियम, फीस में भी किया गया सुधार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ने पीएचडी को लेकर नियमों में बदलाव किए हैं। साथ ही फीस में भी कई सुधार किए गए हैं। जानिए नई शर्तें।

By Aniket Kumar | October 6, 2024 1:38 PM
an image

Muzaffarpur News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर ने पीएचडी को लेकर नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। BRABU ने अब पीएचडी में एडमिशन के लिए शोध नीति 2024 जारी कर दी है। इसके तहत अगर चार वर्षीय स्नातक में छात्र को यदि 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आते हैं तो वे PAT (पीएचडी प्रेवश परीक्षा) दे सकते हैं। वहीं तीन वर्षीय स्नातक वाले छात्रों को पीजी में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। ऐसे में पीएचडी करने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए यह एक अच्छा मौका है। बता दें, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ने नई शोध नीति के सभी नियमों को लागू कर दिया है। विदेशी छात्रों के लिए भी न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य कर दिया गया है। नई शोध नीति की नियमों के अनुसार, विश्ववद्यालयों में पीएचडी की 50 प्रतिशतॉ सीटें PAT पास छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी तो वही बाकी सीटें नेट और जेआरएफ पास छात्रों के लिए।

आवेदन शुल्क में भी बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BRABU के पीएचडी कोर्स में आवेदन के लिए फिस में भी कई बदलाव किए गए हैं। जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए तीन हजार, अन्य कैटेगरी समेत महिला छात्रों के लिए दो हजार रुपए फीस तय की गई है। वहीं दाखिले में 2000, पीएचडी रजिस्ट्रेशन में 4000, थीसिस जमा करने के लिए 8000, लेट फाइन के लिए 2000 वार्षिक, प्लेगरिज्म चेक करने के लिए 1000 जमा करने होंगे।

Exit mobile version